सिडनी में जसप्रीत बुमराह को सैम कोंस्टास ने ही उकसाया था, ऑस्ट्रेलिया को भुगतना पड़ा अंजाम
- सिडनी टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को सैम कोंस्टास ने उकसाया था। इस बात को उन्होंने कबूल किया है। इससे ऑस्ट्रेलिया को ही नुकसान हुआ था, क्योंकि उस्माना ख्वाजा का विकेट भारत को मिल गया था।
ऑस्ट्रेलिया के नए नवेले ओपनर सैम कोंस्टास ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद इस बात को स्वीकार किया है कि सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट के पहले दिन के आखिर में उन्होंने जसप्रीत बुमराह को उकसाने का काम किया था। हालांकि, उनका यह कदम टीम पर उल्टा पड़ गया था, क्योंकि भारतीय तेज गेंदबाज ने दिन की आखिरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा को आउट कर दिया था। दिन के खेल में 15 मिनट बचे थे। सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा चाहते थे कि कैसे भी 2-3 ओवर निकाल लें, ताकि अगले दिन बिना किसी नुकसान के खेलें, लेकिन बुमराह ने ऐसा होने नहीं दिया।
बाएं हाथ के ओपनर उस्मान ख्वाजा ने चौथा ओवर नहीं होने देने की मंशा से टाइम खराब करने की कोशिश की। जसप्रीत बुमराह के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद फेंकने से पहले ख्वाजा ने समय लिया। इससे बुमराह नाखुश थे। वहीं, नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े कोंस्टास ने बुमराह के साथ बहस करके तनाव को और बढ़ा दिया। यह गर्मागर्मी अंपायर के हस्तक्षेप के साथ समाप्त हुई। अगली ही गेंद पर बुमराह ने ख्वाजा को आउट कर दिया। इसके बाद बुमराह जश्न मनाने के लिए कोंस्टास की ओर बढ़े, लेकिन कोंस्टास और ख्वाजा सिर झुकाकर चल दिए थे।
इसी घटना के बारे में बात करते हुए सैम कोंस्टास ने स्वीकार किया कि उन्हीं के कारण ये हुआ था। उन्होंने ट्रिपल एम क्रिकेट पर बात करते हुए कहा, "मैं बहुत ज्यादा परेशान नहीं हुआ। दुर्भाग्य से, उजी(उस्मान ख्वाजा) आउट हो गए। वह कुछ समय बचाने की कोशिश कर रहे थे। शायद यह मेरी गलती थी, लेकिन ऐसा होता है। यह क्रिकेट है। विकेट के लिए बुमराह को क्रेडिट जाता है, लेकिन कुल मिलाकर, यह एक शानदार टीम प्रदर्शन था।" सिडनी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने ही जीता, क्योंकि आखिरी पारी में जसप्रीत बुमराह चोट के कारण गेंदबाजी के लिए उपलब्ध नहीं थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।