Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sachin Tendulkar was overjoyed when India won 5 medals in one day at the Paralympics says you have truly created history

पैरालंपिक में भारत ने एक दिन में जीते 5 पदक तो फूले नहीं समाए सचिन तेंदुलकर, बोले- आपने सचमुच इतिहास रच दिया है

  • पैरालंपिक गेम्स 2024 में भारतीय खिलाड़ियों ने मंगलवार 3 सितंबर को कुल 5 पदक जीते। इससे टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर काफी खुश नजर आए और उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि आपने सचमुच इतिहास रच दिया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 12:34 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने पेरिस में जारी पैरालंपिक गेम्स 2024 में मंगलवार 3 सितंबर को पदक जीतने वाले पांच खिलाड़ियों की तारीफ की। भारतीय खिलाड़ियों ने एक ही दिन में पांच पदक जीते और अपने पिछले रिकॉर्ड को ध्वस्त किया, क्योंकि भारत के खाते में अब पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024 में कुल 20 पदक हो गए हैं, जो एक पैरालंपिक में भारत के लिए सबसे ज्यादा पदक हैं। यही देखकर सचिन तेंदुलकर फूले नहीं समाए और उन्होंने भारतीय पैरा एथलीटों को बधाई देते हुए कहा कि आपने सचमुच में इतिहास रच दिया।

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने एक्स पोस्ट करते हुए लिखा, "विजयी मंगलवार! भारत ने सोमवार की गति को मंगलवार तक बरकरार रखा है और टोक्यो में 19 पदकों के अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर पेरिस पैरालिंपिक में 20 पदक जीत लिए हैं। कल के हमारे 5 पोडियम फिनिशरों को बधाई। आपने वाकई इतिहास रच दिया है। बहुत बढ़िया, दीप्ति जीवनजी, शरद कुमार, मरियप्पन थंगावेलु, अजीत सिंह और सुंदर गुर्जर।" इन्हीं पांच खिलाड़ियों ने पदक जीते, जिनमें दो सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल थे। गोल्ड मेडल अभी भी भारत के पास सिर्फ तीन हैं।

दीप्ति जीवनजी ने टी20 रेस में कांस्य पदक जीता, जबकि अजीत सिंह को सिल्वर मेडल मिला। उनके साथ सुंदर सिंह गुर्जर कांस्य पदक जीतने में सफल हुए। वहीं, शरद कुमार को सिल्वर मेडल और थंगावेलु को कांस्य पदक नसीब हुआ। इससे पहले भारत 15 पदक जीता चुका था। यहां तक कि 2 सितंबर को भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 8 पदक एक ही दिन में जीते थे। एथलेटिक्स में अकेले भारत ने 10 पदक अब तक अपने नाम किए हैं। बैडमिंटन में भी भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन इन खेलों में किया और कुल 5 मेडल जीते, जबकि चार मेडल शूटिंग में और एक आर्चरी में आया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें