RR vs pbks Rajasthan Royals score the fastest team fifty in IPL 2025 vs Punjab Kings राजस्थान रॉयल्स ने ठोकी आईपीएल 2025 की सबसे तेज फिफ्टी, यशस्वी-वैभव ने मचाई तबाही, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़RR vs pbks Rajasthan Royals score the fastest team fifty in IPL 2025 vs Punjab Kings

राजस्थान रॉयल्स ने ठोकी आईपीएल 2025 की सबसे तेज फिफ्टी, यशस्वी-वैभव ने मचाई तबाही

राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में जारी सीजन में सबसे तेज 50 रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया। राजस्थान ने यशस्वी-वैभव की बदौलत सिर्फ 2.5 ओवर में 50 रन बनाए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान रॉयल्स ने ठोकी आईपीएल 2025 की सबसे तेज फिफ्टी, यशस्वी-वैभव ने मचाई तबाही

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला जयपुर में खेला जा रहा है। सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 219 रन बनाए हैं। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई है। दोनों ने पहले ओवर से ही ताबड़तोड़ शॉट खेलकर अपने इरादे साफ कर दिए। इन दोनों सलामी बल्लेबाजों की बदौलत पावरप्ले में ही राजस्थान रॉयल्स ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 में सबसे तेज 50 रन पूरा करने वाली टीम बन गई है। राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ सिर्फ 2.5 ओवर में 50 रन पूरे किए। पंजाब किंग्स की टीम हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में तीन ओवर में 50 रन बनाए थे। वहीं बेंगलुरु ने दिल्ली के खिलाफ ये कारनामा किया था। वहीं आईपीएल के इतिहास में राजस्थान के लिए दूसरा सबसे तेज टीम अर्धशतक भी है।

ये भी पढ़ें:नेहल वढेरा ने आईपीएल में लगाई चौथी फिफ्टी, राजस्थान के खिलाफ ताबड़तोड़ बनाए 70

राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का खुद का रिकॉर्ड तोड़ा। पंजाब के खिलाफ मैच में राजस्थान ने 89 रन बनाए। इससे पहले जारी सीजन में गुजरात के खिलाफ टीम ने पावरप्ले में 87 रन बनाए थे।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |