Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma on Dubai Pitch ahead of India Vs Australia Champions Trophy Semifinal Says This is not our home

यह हमारा घर…क्या दुबई की पिच से टीम इंडिया उठा रही नाजायज फायदा? रोहित शर्मा ने खुलकर दिया जवाब

  • क्या दुबई की पिच से टीम इंडिया नाजायज फायदा उठा रही है? कप्तान रोहित शर्मा ने इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल से पहले इसका खुलकर जवाब दिया है।

Md.Akram भाषाMon, 3 March 2025 03:43 PM
share Share
Follow Us on
यह हमारा घर…क्या दुबई की पिच से टीम इंडिया उठा रही नाजायज फायदा? रोहित शर्मा ने खुलकर दिया जवाब

कप्तान रोहित शर्मा ने इस धारणा को खारिज किया कि सारे मैच दुबई में खेलने से उनकी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में फायदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह उनका घरेलू मैदान नहीं है और पिचों से उनकी टीम को अलग तरह की चुनौतियां मिली हैं। पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के कई पूर्व खिलाड़ियों ने कहा है कि भारत को सारे मैच एक ही जगह पर खेलने से दूसरी टीमों के मुकाबले हालात के अनुकूल बेहतर ढलने में मदद मिली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को सेमीफाइनल खेला जाएगा।

रोहित ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हर बार पिच से अलग तरह की चुनौती मिलती है। यहां हमने तीन मैच खेले हैं और तीनों मैचों में पिच का स्वभाव अलग रहा है। यह हमारा घर नहीं है, यह दुबई है। हमने यहां उतने मैच भी नहीं खेले हैं। यह हमारे लिए भी नया है।’’ उन्होंने कहा कि उनकी टीम को आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले तुरंत हालात के अनुरूप ढलना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘यहां चार या पांच पिचें इस्तेमाल की जा रही हैं। मुझे नहीं पता कि सेमीफाइनल में कौन सी पिच होगी। लेकिन जो भी हो, हमें खुद को ढालना होगा और उस पर खेलना होगा।’’

ये भी पढ़ें:कौन जीतेगा चैंपियंस ट्रॉफी? वॉन ने की रोहित ब्रिगेड को 'डराने वाली भविष्याणी'

रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच का उदाहरण देते हुए कहा, ‘‘हमने देखा जब गेंदबाज गेंद डाल रहे थे और वह स्विंग ले रही थी। पहले दो मैचों में ऐसा नहीं था। पिछले मैच में हमने देखा कि उतना स्पिन नहीं मिल रहा है। लिहाजा अलग अलग पिच पर अलग चुनौतियां है। हमें नहीं पता होता कि पिच कैसी रहेगी या कैसी नहीं।’’ भारतीय कप्तान ने कहा कि गेंदबाजों को पिच से मदद मिलती तो मैच और मजेदार होते।

ये भी पढ़ें:VIDEO: कोहली 300वें वनडे में हुए फुस्स, फिलिप्स ने लपका हैरतअंगेज कैच

उन्होंने कहा, ‘‘अगर इसमें गेंदबाजों के लिये भी कुछ होता तो मैच और दिलचस्प होते। चुनौतीपूर्ण पिचें अच्छी रहती है क्योंकि हम अच्छे मुकाबले चाहते हैं।’’ रोहित ने टीम में पांच स्पिनरों को चुनने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें दुबई की पिचों का अनुमान था क्योंकि वे आईएलटी20 पर नजर रखे हुए थे। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो महीने में हमने देखा कि पिचें धीमी हैं। हम आईएलटी20 देख रहे थे जो यहां खेला गया था और हमें लगा कि स्पिनर मददगार होंगे। अतिरिक्त बल्लेबाज चाहिये तो ऋषभ पंत है इसलिये हमने अतिरिक्त स्पिनर चुना।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें