Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Michael Vaughan Predicts Who Will Win Champions Trophy 2025 Says Whoever beats India

कौन जीतेगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025? वॉन ने की रोहित ब्रिगेड को 'डराने वाली भविष्याणी', बोले- जो भारत से...

  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 03:06 PM
share Share
Follow Us on
कौन जीतेगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025? वॉन ने की रोहित ब्रिगेड को 'डराने वाली भविष्याणी', बोले- जो भारत से...

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विरोधियों की नाक में दम कर रखा है। भारत ने अपने लीग चरण के तीन मैचों में जबर्दस्त जीत हासिल की। भारत ने दुबई के मैदान पर बांग्लादेश और पाकिस्तान को 6-6 विकेट जबकि न्यूजीलैंड को 44 रनों से रौंदा। भारत अब दुबई में मंगलवार (2 मार्च) को टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से टकराएगा। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराने और दो मैच बारिश के कारण धुलने के बाद सेमीफाइनल में एंट्री की है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलिया को खतरनाक करार दिया है। उन्होंने रोहित ब्रिगेड को 'डराने वाली भविष्याणी' की है। वॉन ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी कौन जीतेगा?

वॉन का मानना है कि भारत से जीतने वाली टीम ही चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता बनेगी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, ''जो भारत को हराएगा, वो जीतेगा...सिंपल है...मुझे लगता है कि सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई ही चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से जीत सकते हैं। लेकिन मुझे दुबई की पिच पर इसे लेकर बहुत संदेह है।'' वॉन की पोस्ट पर भारतीय क्रिकेट फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''आपका संदेह सही है। दुबई की पिचों पर रोहित ब्रिगेड के स्पिन अटैक के सामने ऑस्ट्रेलिया भारत से नहीं जीत सकता।'' एक ने कहा, ''दरअसल, आप अपना स्पष्टीकरण तैयार कर रहे हैं। अगर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया तो पिच का जिक्र होगा।''

ये भी पढ़ें:वरुण ने पंजा खोलकर रचा कीर्तिमान, चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार दिखा ये नजारा
ये भी पढ़ें:VIDEO: कोहली 300वें वनडे में हुए फुस्स, फिलिप्स ने लपका हैरतअंगेज कैच

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने से पहले कहा कि हमें इस मैच में अच्छा करने के लिए अपनी चीजें सही करनी होंगी। रोहित ने रविवार को न्यूजीलैंड को धूल चटाने के बाद कहा, ''आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का अच्छा खेलने का इतिहास रहा है। हमें उस दिन अपने नियंत्रण वाली चीजें सही करनी होंगी। हमें इस पर ध्यान केंद्रित करना होगा कि उस दिन हमें क्या करना है।'' उन्होंने कहा, ''इस तरह के कम मैचों वाले टूर्नामेंट में लय बनाये रखना महत्वपूर्ण है। हमारी कोशिश हर मैच जीतने की होती है। गलतियां होती हैं लेकिन उसे सुधारना महत्वपूर्ण है।'' भारत को आखिरी बार आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में आस्ट्रेलिया पर जीत 2011 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में मिली थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें