इटावा में युवती को खोजने में लगाई गई दो टीमें
Etawah-auraiya News - शादी से चार दिन पहले एक युवती का अपहरण कर लिया गया। बदमाशों ने उसे घर से जबरिया उठाया। पुलिस ने दो टीमें बनाई हैं और सर्विलांस के माध्यम से युवती की तलाश कर रही है। 29 अप्रैल को युवती की शादी होनी थी,...

शादी से चार दिन पहले युवती का अपहरण करने वाले बदमाशों को पुलिस की दो टीमे तलाश में लगाई गई हैं। जिसमें सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस बदममाशों की तलाश में जुटी हुई है। घटना के बाद दुल्हन के परिवार में मातम छाया हुआ है। क्षेत्र के एक गांव से 25 अप्रैल की रात औरैया थाना अयाना के कुशाल का पुर्वा में रहने वाले आवू, रहटौली के मोहित व दो अज्ञात बदमाश मां के आरोप के मुताबिक एक युवती को शादी के चार दिन पहले घर से जबरिया उठा ले गए। जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए सीओ नागेन्द्र चौबे के नेतृत्व में सर्विलांस सहित दो टीमें लगाई गई हैं। पुलिस युवती को जल्द खोजने का दावा कर रही है। बताते चलें कि उक्त युवती की 29 अप्रैल को शादी होनी थी, जिससे युवती की परिवार की खुशियां गम में बदल गई। एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि युवती प्रेम प्रसंग में किसी के साथ चली गई है, परिजनों की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीमें संभावित स्थानों पर दुल्हन की तलाश में छापेमारी करने में जुटी हुई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।