VIDEO: कोहली 300वें वनडे में हुए फुस्स, फिलिप्स ने लपका हैरतअंगेज कैच; अनुष्का का रिएक्शन वायरल
- स्टार बल्लेबाज विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में सस्ते मे आउट हो गए। ग्लेन फिलिप्स ने कोहली का हैरतअंगेज कैच लपका। कोहली के आउट होने पर अनुष्का शर्मा का रिएक्शन वायरल हो गया।

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने 300वें वनडे में फुस्स रहे। वह रविवार को चैंपियंय ट्रॉफी 2025 में इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मैच में महज 11 रन ही बना सके। उन्होंने दुबई के मैदान पर 14 गेंदों का सामना करने के बाद 2 चौके लगाए। कोहली को तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने सातवें ओवर में पवेलियन की राह दिखाई। ग्लेन फिलिप्स ने कोहली का एक हाथ से हैरतअंगेज कैच लपका, जिसे देखकर सभी ने दांतों तले उंगली दबा ली। कोहली के आउट होने पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी दंग रह गईं। वह मैच देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थीं। उन्होंने अपने माथे पर हाथ रख लिया। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का का रिएक्शन वायरल हो रहा।
कोहली ने सातवें ओवर की चौथी गेंद पर जोर से कट मारा। गेंद हवा में थी और बैकवर्ड प्वाइंट पर मौजूद फिलिप्स ने दाहिने ओर खतरनाक डाइव लगाई। हवा में ही गेंद उनके हाथ में चिपकी गई। फिलिप्स के कैच कंप्लीट करने के बाद कोहली की आंखें फटी की फटी रह गईं। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में शानदार शतक जमाया लेकिन वह 300वें वनडे में बल्ले से छाप नहीं छोड़ पाए। फिलिप्स के कैच पर क्रिकेट फैंस की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''फ्लाइंग बीस्ट ग्लेन फिलिप्स।'' दूसरे ने कहा, ''यह कैच ऑफ द टूर्नामेंट हैं।'' अन्य ने कहा, ''फिलिप्स सुपरमैन बन गए। यह खिलाड़ी ऐसे कमाल करता रहता है।''
न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 7 गेंदों 2 रन बनाए। उन्हें हेनरी ने तीसरे ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट किया। गिल ने रिव्यू लिया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। कप्तान रोहित शर्मा भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। उन्होंने 17 गेंदों में 15 रन जुटाए, जिसमें एक चौका और एक सिक्स शामिल हैं। रोहित को काइल जैमीसन ने छठे ओवर में विल यंग के हाथों लपकवाया। भारत ने महज 30 रन जोड़कर तीन विकेट खो दिए। ग्रुप-ए का हिस्सा भारत और न्यूजीलैंड की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं।