Ganga Path Streetlights to Illuminate Kumbh Mela in Prayagraj गंगा किनारे पथ पर लगाई जाएंगी लाइट , Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsGanga Path Streetlights to Illuminate Kumbh Mela in Prayagraj

गंगा किनारे पथ पर लगाई जाएंगी लाइट

Prayagraj News - प्रयागराज में महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने गंगा किनारे बनाई गई सड़कों पर लाइटें लगाने का निर्देश दिया है। महाकुम्भ के दौरान अंधेरे से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है। बिजली विभाग को रिवर फ्रंट...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 28 April 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
गंगा किनारे पथ पर लगाई जाएंगी लाइट

प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। महाकुम्भ के पहले गंगा किनारे बनाई गई सड़कों का अंधेरा समाप्त होगा। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने गंगा पथ पर लाइटें लगाने का निर्देश दिया है। महापौर ने सोमवार को नगर निगम की विभागीय समीक्षा बैठक में बिजली विभाग को गंगा किनारे बनाए गए मार्ग पर लाइटें लगाने का निर्देश दिया।

आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान में 17 मार्च को ‘महाकुम्भ में चमकने वाला गंगा पथ अंधेरे में डूबा शीर्षक से समाचार प्रकाशित होने के बाद महापौर ने नगर निगम में बिजली विभाग के बिजली विभाग को पहले भी मौखिक रूप से गंगा पथ पर लाइटें लगाने के लिए कहा था। समीक्षा बैठक में गंगा पथ के साथ रिवर फ्रंट रोड पर लाइटें लगाने का निर्देश दिया।

लगभग सात किमी लंबे मार्ग पर लाइटें लगाई गई थीं। महाकुम्भ समाप्त होने के बाद बिजली विभाग ने गंगा पथ के साथ रिवर फ्रंट रोड की भी लाइटें खोल दीं। लाइटें नहीं होने से लोग सूर्यास्त के बाद मार्ग पर आवागमन नहीं करते हैं। बैठक के बाद महापौर ने बताया कि अंदावा-सहसों मार्ग और फाफामऊ में भी लाइटें लगाने का निर्देश दिया है। महाकुम्भ समाप्त होने के बाद संगम क्षेत्र से निकलने वाली लाइटें गंगा पथ पर लगाई जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।