हजारों मीटर ऊंचाई पर भी बेहतरीन इंटरनेट कनेक्टिविटी : सिंधिया
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को कहा कि

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को कहा कि सरकार ने भारत के दूरदराज इलाकों व प्रत्येक गांव तक तेज नेटवर्क पहुंचाने को प्राथमिकता दी है। इसी का नतीजा है कि 3812 मीटर की ऊंचाई पर स्थित लद्दाख के गांवों तक बेहतर नेटवर्क उपलब्ध हो सका है।
मंत्री ने सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर पलक राठी से वीडियो कॉल पर बातचीत की, जो लद्दाख के एक गांव में मौजूद थीं। उन्होंने बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि लद्दाख जैसे पहाड़ी एवं दूरदराज के इलाकों में तेज नेटवर्क सुविधा कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है। आज प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में भारत का कोई भी कोना, चाहे वह पहाड़ी क्षेत्र हो, उत्तर-पूर्व का इलाका हो या फिर दूरगामी क्षेत्र हो, सभी जगह एक अच्छी नेटवर्क व्यवस्था स्थापित की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।