Former India captain Sunil Gavaskar impress with hardik pandya captaincy says mumbai crowd backing his captain हार्दिक पांड्या की कैप्टेंसी के फैन हुए सुनील गावस्कर, मुंबई इंडियंस की जीत का राज बताया, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Former India captain Sunil Gavaskar impress with hardik pandya captaincy says mumbai crowd backing his captain

हार्दिक पांड्या की कैप्टेंसी के फैन हुए सुनील गावस्कर, मुंबई इंडियंस की जीत का राज बताया

सुनील गावस्कर का मानना है कि हार्दिक पांड्या को इस बार मुंबई के दर्शकों का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है, जिससे उनकी कप्तानी में मुंबई ने दमदार वापसी करते हुए प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ा दिए हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
हार्दिक पांड्या की कैप्टेंसी के फैन हुए सुनील गावस्कर, मुंबई इंडियंस की जीत का राज बताया

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में धीमी शुरुआत की थी और टीम ने शुरुआती पांच मैचों में से सिर्फ एक जीत हासिल की थी। हालांकि इसके बाद पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने दमदार वापसी की और लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ की रेस की प्रबल दावेदार बन गई। आईपीएल के स्थगित होने से ठीक पहले गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मैच में तीन विकेट से हराया। इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी की तारीफ की है।

मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। टीम के 12 मैचों में 14 अंक हैं। लीग स्टेज में उन्हें दो मैच खेलना बाकी है। सुनील गावस्कर का मानना है कि हार्दिक पांड्या को मुंबई के दर्शकों का सपोर्ट मिल रहा है, जिसके कारण इस ऑलराउंडर ने असाधारण नेतृत्व प्रदर्शन किया है।

सुनील गावस्कर ने कहा, ''हमने पिछले साल से इस साल जो बदलते हुए देखा है कि उनको फैंस का सपोर्ट मिल रहा है। पिछले साल उनको मुंबई के दर्शक सपोर्ट नहीं कर रहे थे। लेकिन इस साल सभी उनके पीछे थे और वो सभी जीत के लिए उनका समर्थन कर रहे थे।''

ये भी पढ़ें:इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम का हुआ ऐलान, ईशान- नायर की हुई एंट्री

उन्होंने आगे कहा, ''जब कोई मिसफील्ड हुआ है, जब कोई ड्रॉप कैच हुआ है, तो उन्होंने बस अपनी पीठ मोड़ ली है और वे अपनी फील्डिंग पोजीशन पर वापस चले गए हैं। कई बार, जब कप्तान ने थोड़ा सा इशारा किया है, तो फील्डर भी थोड़ा घबरा जाता है। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया है। और इसलिए यही कारण है कि मुंबई ने इतनी अच्छी वापसी की है। वे आम तौर पर ऐसा करते हैं। और एक बार फिर, इस साल, मैं एक मुंबई इंडियंस प्रशंसक के रूप में उम्मीद कर रहा हूं कि वे जीतना जारी रखेंगे।"

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |