रोहित-विराट सबसे बड़े गुनहगार...बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने जड़ा पंच, जानिए मैच की 5 बड़ी बातें
- रोहित-विराट बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के सबसे बड़े गुनहगार हैं। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के चेहरे पर पंच जड़ दिया। इस मैच से जुड़ी 5 बड़ी बातें जान लीजिए, जिनके कारण भारत को हार मिली।
टीम इंडिया के चेहरे पर ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतकर पंच लगाया है। ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से बड़ी जीत मेलबर्न में दर्ज की। भारत के लिए इस मैच में क्या कुछ खराब रहा, उसके बारे में आप जान लीजिए। वैसे तो कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज विराट कोहली इस मैच में भारत के लिए सबसे बड़े गुनहगार थे, लेकिन हार की वजह और भी रहीं, जिनके बारे में आप पांच पॉइंट्स में समझ लीजिए। ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतने के बाद सीरीज में 2-1 से आगे और इस बार मेजबान टीम कम से कम सीरीज नहीं हारेगी।
1. रोहित-कोहली फेल
रोहित शर्मा और विराट कोहली का फ्लॉप शो इस मैच में भी जारी रहा। बतौर कप्तान भी वे अच्छे अंदाज में नहीं दिखे। रोहित शर्मा दोनों पारियों में दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाए, जबकि विराट कोहली ने खराब शॉट खेलकर विकेट गंवाए। इस तरह रोहित-विराट सबसे बड़े गुनहगार थे। रोहित शर्मा इस मैच में ओपन करने उतरे और इससे केएल राहुल नंबर तीन पर आए। दोनों ही बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाए।
2. बुमराह पड़े अकेले
जसप्रीत बुमराह इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए अकेले लड़ते रहे। उन्होंने 20 में से 9 विकेट निकाले। 10 विकेट 3 गेंदबाजों को मिले। एक विकेट रन आउट के तौर पर गिरा। इससे पता चलता है कि भारत की गेंदबाजी इस समय किस स्तर की है।
3. 91/6 के बाद ऑस्ट्रेलिया पर नहीं पाया काबू
भारत के पास एक बड़ा मौका इस मैच को जीतने का उस समय था, जब दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट 91 रन पर गिर गए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के आखिरी चार विकेटों ने 234 तक पहुंचा दिया। आखिरी विकेट भी 50 से ज्यादा रन जोड़ने में सफल रहा। यही वजह रही कि जो टारगेट 250 के आसपास का लग रहा था, वो 340 पर पहुंच गया और इससे मानसिक जीत ऑस्ट्रेलिया को मिली, जिन्होंने बाद में मैच भी जीता।
4. ले डूबा पंत का खराब शॉट सिलेक्शन
एक समय पर टीम इंडिया इस मैच को आखिरी दिन ड्रॉ कराने के बारे में सोच रही थी और अच्छी स्थिति में थी, क्योंकि टी ब्रेक तक भारत के तीन ही विकेट गिरे थे। इसके बाद ऋषभ पंत ने एक खराब शॉट खेला, जिससे उन्होंने ट्रैविस हेड को विकेट दिया और इसके बाद टीम संभल नहीं पाई और आखिरी दो घंटे के भीतर 7 विकेट खो दिए। पहली पारी में भी पंत का यही रवैया था।
5. जायसवाल-आकाश का विवादित फैसला
टीम इंडिया इस मैच को उस समय भी ड्रॉ कराने की स्थिति में लग रही थी, जब यशस्वी जायसवाल और वॉशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि, यहां यशस्वी विवादित तरीके से आउट दिए गए, क्योंकि सिनिको में कुछ भी हलचल नहीं हुई थी। हालांकि, डिफ्लेक्शन जरूर था। वहीं, आकाश दीप के केस में स्पाइक था, लेकिन डिफ्लेक्शन नहीं था। ऐसे में ये फैसले थर्ड अंपायर द्वारा विवादित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।