Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ricky Ponting on When Will MS Dhoni Retire Says If his batting output drops he might start thinking about it

एमएस धोनी कब लेंगे रिटायरमेंट? रिकी पोंटिंग ने किया हैरतअंगेज दावा, बोले- ऐसा होने पर सोचेंगे

  • रिकी पोंटिंग ने एमएस धोनी की विकटकीपिंग की तारीफ की है। उन्होंने साथ ही धोनी के रिटायरमेंट को लेकर हैरतअंगेज दावा किया। पोंटिंग पंजाब किंग्स के हेड कोच हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 April 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
एमएस धोनी कब लेंगे रिटायरमेंट? रिकी पोंटिंग ने किया हैरतअंगेज दावा, बोले- ऐसा होने पर सोचेंगे

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) अब तक कोई धमाल नहीं मचा पाई है। पांच बार की चैंपियंसन सीएसके को चार मैचों से तीन में हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके अंक तालिका में नौवैं पायदान पर है। सीएसके के साथ-साथ दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी भी आलोचकों के निशाने पर हैं। 43 वर्षीय धोनी ने बैटिंग के दौरान कोई खास इंटेंट नहीं दिखाया है। साथ ही उनके आईपीएल से रिटायरमेंट की अटकलें भी लगती रहती हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने आलचनों की से घिरे धोनी का सपोर्ट किया है। उन्होंने धोनी की वर्ल्ड क्लास विकेटकीपिंग की तारीफ की और रिटायरमेंट को लेकर हैरतअंगेज दावा किया।

'धोनी की कीपिंग में कोई कमी नहीं'

पोंटिंग ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "उनकी (धोनी) कीपिंग में कोई कमी नहीं आई है, यह मैं जानता हूं। उन्हें स्पिनरों के खिलाफ स्टंप तक खड़े होने में कोई दिक्कत नहीं हो रही। वह हमेशा की तरह अच्छे हैं।" धोनी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ नौवें नंबर पर बल्लेबाजी की थी और सीएसके को 50 रनों से शिकस्त मिली थी। लेकिन धोनी बाद में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के विरुद्ध 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दि नंबर 7 पर बैटिंग करने आए थे लेकिन कहानी फिर भी नहीं बदली। धोनी (30*) और विजय शंकर (69*) की धीमी साझेदारी (57 गेंदों में 84 रन) के बाद दिल्ली ने 25 रनों जीत हासिल की। हालाँकि, पोंटिंग ने सीएसके की रणनीति पर भरोसा दिखाया और धोनी को अभी भी ‘खतरनाक प्लेयर’ करार दिया।

ये भी पढ़ें:मैं इन दिनों पूछता...धोनी क्यों नहीं ले रहे रिटायरमेंट? CSK कोच ने कह दी खरी बात

'सिर्फ 10-12 गेंदों के लिए आते हैं'

पीबीकेएस कोच ने कहा, "देखिए, आप सीएसके पर किसी तरह की बहस नहीं करेंगे। वे आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है। उनके पास लंबे समय से कंसिस्टेंट कोचिंग है और वे आम तौर पर सही निर्णय लेते हैं। अब इम्पैक्ट प्लेयर नियम आने के बाद धोनी अपने दायरे में अन्य गंभीर गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी करते हैं।" पोंटिंग ने कहा, “मुझे लगता है कि पिछले कुछ सालों में उनकी भूमिका थोड़ी कम हो गई है। वे सिर्फ आखिरी 10-12 गेंदों के लिए आते हैं और बड़ा प्रभाव डालने की कोशिश करते हैं। धोनी अभी भी आईपीएल में खतरनाक हैं।”

ये भी पढ़ें:गिल ने फिफ्टी जड़कर धोनी को पछाड़ा; ‘सिक्सलेस’ मामले में की द्रविड़ की बराबरी

एमएस धोनी कब लेंगे रिटायरमेंट?

पोंटिंग से जब सवाल किया गया कि "क्या वह धोनी को कभी रिटायर होते हुए देखते हैं तो उन्होंने दिलचस्प जवाब दिया। उन्होंने "यह इस बात पर निर्भर करता है कि मौजूदा सीजन कैसा जाता है। अगर वह बल्ले से रियल इम्पैक्ट डाल सकते है तो मुझे लगता है कि वह खेलना जारी रखेंगे। अगर धोनी की बल्लेबाजी में गिरावट आती है तो वह इस बारे में (रिटायरमेंट) सोचना शुरू कर सकते हैं। वह लंबे समय से एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं।'' बता दें धोनी ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वह सिर्फ आईपीएल में खेलते हैं। उन्होंने आईपीएल में अभी तक 268 मैचों में 39.4 की औसत से 5319 रन बनाए हैं। सीएसएक को आईपीएल 2025 में अगला मैच मंगलवार (8 अप्रैल) को पंजाब के विरुद्ध खेलना है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें