पे फोन से रिश्वत लेने का मामला हुआ वायरल
बेलदौर में रिश्वत लेने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मोहम्मद खुर्शीद आलम के पुत्र अमानुल्लाह ने 13 सितंबर को ऑनलाइन आवेदन किया था। हल्का कर्मचारी विनोद कुमार ने काम के लिए पैसे मांगे।...

बेलदौर । एक संवाददाता पे फोन से रिश्वत लेने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल इस मामले की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की जा रही है। जानकारी के मुताबिक दिघौन गांव निवासी मोहम्मद खुर्शीद आलम के पुत्र अमानुल्लाह ने इस मामले को सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वायरल करने वाले के मुताबिक उसने 13 सितम्बर 23 को परिमार्जन करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया। आवेदन के बाद संबंधित हल्का कर्मचारी विनोद कुमार ने गत 20 जनवरी 24 को काम करने के एवज में खर्च की मांग की। इसके बाद उसने 6 फरवरी 2024 को पे फोन के माध्यम से 10 हजार रुपये भेजने का दावा किया।
इसके बाद भी काम नहीं होने पर उसने इस मामले को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।