Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shubman Gill Surpasses MS Dhoni in IPL Most Fifty Plus Scores List During SRH vs GT Clash Equals Rahul Dravid

शुभमन गिल ने IPL में ठोकी 21वीं फिफ्टी, धोनी छूट गए पीछे; ‘सिक्सलेस’ मामले में की द्रविड़ की बराबरी

  • गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने सनराइजर्स हैदराबाद के शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने एमएस धोनी को पछाड़ दिया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 April 2025 12:09 AM
share Share
Follow Us on
शुभमन गिल ने IPL में ठोकी 21वीं फिफ्टी, धोनी छूट गए पीछे; ‘सिक्सलेस’ मामले में की द्रविड़ की बराबरी

गुजरात टाइटंस (जीटी) ने रविवार को आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ 7 विकेट से विजयी परचम फहराया। जीटी की जीत में कप्तान शुभमन गिल ने अहम योगदान दिया। उन्होंने हैदराबाद के मैदान पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में नाबाद 61 रनों की पारी खेली। गिल ने अपनी पारी में 9 चौके ठोके। यह उनके आईपीएल करियर की 21वीं फिफ्टी है। वहीं, गिल ने आईपीएल में 25वां पचास प्लस स्कोर बनाया है। 25 वर्षीय बल्लेबाज ने दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ डाला है।

दरअसल, गिल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाली प्लेयर्स की लिस्ट में धोनी को पीछे छोड़ दिया है। वह संयुक्त रूप से 17वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक 21 अर्धशतक के अलावा चार शतक जमाए हैं। गिल के अलावा पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने आईपीएल में 25 बार पचास प्लस पारियां खेलीं। 43 वर्षीय धोनी ने आईपीएल में 24 मर्तबा पचास प्लस स्कोर बनाया है। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पूर्व कप्तान धोनी ने भारतीय लीग में कभी सेंचुरी नहीं जमाई।

ये भी पढ़ें:वॉशिंगटन सुंदर की खुशी का 1 रन से हुआ 'कत्ल', 8 सालों में पहली बार होने वाला था

आईपीएल में सर्वाधिक फिफ्टी प्लस स्कोर का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम दर्ज है, जिन्होंने 66 बार यह कमाल किया। उनके बाद विराट कोहली (64), शिखर धवन (53) और रोहित शर्मा (45) जैसे दिग्गज हैं। वहीं, गिल ने ‘सिक्सलेस’ फिफ्टी मामले में राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली है। गिल आईपीएल में बिना छक्का लगाए सबसे अधिक फिफ्टी बनाने वाले प्लेयर्स की सूची में संयुक्त रूप से पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं। गिल और द्रविड़ ने पांच-पांच बार ऐसा किया। इस फेहरिस्त में गौतम गंभीर शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 11 मर्तबा बगैर सिक्स जड़े अर्धशतक कंप्लीट किया। धवन 8 फिफ्टी के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

ये भी पढ़ें:SRH vs GT: हैदराबाद में दिखा 'मियां मैजिक', सिराज ने लगाई विकेटों की सेंचुरी

आईपीएल में बिना सिक्स मारे सबसे ज्यादा फिफ्टी

11- गौतम गंभीर

8- शिखर धवन

7- अजिंक्य रहाणे

7 - सचिन तेंदुलकर

7 - डेविड वार्नर

6- विराट कोहली

5- शुभमन गिल

5 - राहुल द्रविड़

4 - महेला जयवर्धने

ये भी पढ़ें:धमाकेदार शुरुआत के बाद हैदराबाद का हुआ बेडा गर्क, गुजरात ने लगाई हैट्रिक

मैच की बात करें जीटी ने 153 रनों का लक्ष्य 16.4 ओवर में आसानी से चेज किया। गिल ने जहां अर्धशतक ठोका तो वॉशिंगटन सुंदर ने 49 और शेरफेन रदरफोर्ड ने नाबाद 35 रन बनाए। इससे पहले, गुजरात के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 17 रन देकर चार विकेट लिए। साथ ही प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर के दो-दो विकेट चटकाने से हैदराबाद 20 ओवर में आठ विकेट पर 152 रन ही बना सकी। मैच के बाद कप्तान गिल ने गेंदबाजों की तारीफ की। उन्होंने कहा, ''गेंदबाज मैच का रूख बदल देते हैं, विशेषकर इस प्रारूप में। काफी लोग टी20 में बल्लेबाजी और हिटिंग की बात करते हैं लेकिन हमें लगता है कि मैच गेंदबाजों द्वारा जीते जाते हैं। इसलिये इस फ्रेंचाइजी में गेंदबाजों को काफी तवज्जो दी जाती है।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें