Gogari Celebrates 33rd Foundation Day with Call for Development and Assembly Status गोगरी अनुमंडल का 33 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मना, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsGogari Celebrates 33rd Foundation Day with Call for Development and Assembly Status

गोगरी अनुमंडल का 33 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मना

गोगरी अनुमंडल का 33 वां दिवस धूमधाम से मनागोगरी अनुमंडल का 33 वां दिवस धूमधाम से मनागोगरी अनुमंडल का 33 वां दिवस धूमधाम से मना

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSat, 17 May 2025 04:31 AM
share Share
Follow Us on
गोगरी अनुमंडल का 33 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मना

गोगरी । एक संवाददाता गोगरी अनुमंडल का 33 वां स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। ग्रीन पार्क भवन में आयोजित समारोह का उद्घाटन बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गोगरी की धरती पूर्व से ही ऐतिहासिक रही है। गोगरी के विकास के लिए समर्पित हूं और जब तक जीवन रहेगा तब तक समर्पित रहूंगा। विधायक ने कहा कि देश आजादी के बाद बिहार में हुए प्रथम विधानसभा चुनाव में भी गोगरी विधानसभा क्षेत्र था बाद में परबत्ता विधानसभा क्षेत्र बना। जन विकास मंच गोगरी के संरक्षक अधिवक्ता प्रियव्रत सिंह ने कहा कि गोगरी के 33वां स्थापना दिवस के अवसर पर गोगरी विधानसभा क्षेत्र बने इसके लिए संघर्ष करने के लिए उपस्थित लोगों से आवाहन किया।

साथ ही कहा कि गोगरी विधानसभा क्षेत्र में मुंगेर जिला के हरिणमार एवं झौआ बहियार पंचायत को जोड़ने एवं खगड़िया जिला में समाहित करने का संकल्प दोहराया। श्री सिंह ने गोगरी अनुमंडल की जनता से संकल्पित होकर इस मुहीम में जुड़ने की बात कही। वही जेपी सेनानी संघ के अध्यक्ष प्रो. नरेंद्र यादव ने कहा कि अनुमंडल के स्थापना दिवस पर एकजुट सभी लोग गोगरी को विधानसभा बनाने में सहयोग करने करे। इस मौके पर जन विकास मंच के अध्यक्ष नरेश कुमार यादव, सचिव रामविलास सिंह निषाद, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी रविश अन्ना, गोगरी नगर परिषद के उपाध्यक्ष राजेश पंडित, भाजपा नेता विनोद झा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मायाराम मंडल, संजय भगत, मनोज साह अनिल पोद्दार, अधिवक्ता उचित सिंह, त्रिभुवन सिंह, होली सिंह, नरेश कुमार निषाद, मधु शर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में उपस्थित लोगों ने अपने-अपने विचार रखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।