गोगरी: जमीन विवाद में बदमाशों ने घर पर चलाई गोली
गोगरी: जमीन विवाद में बदमाशों ने घर पर चलाई गोलीगोगरी: जमीन विवाद में बदमाशों घर पर चलाई गोलीगोगरी: जमीन विवाद में बदमाशों घर पर चलाई गोली

गोगरी । एक संवाददाता गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रसलपुर मुश्कीपुर में मो. शादाब आलम से जमीन विवाद में बदमाशों ने गुरुवार की देर रात्रि को उनके घर पर चढ़कर गाली गलौज कर कई चक्र गोलियां चलाई। हालांकि किसी का हताहत होने की खबर नही है। बताया गया कि गुरुवार को दिन में बोरना के मो. सऊद के साथ बगीचे में लीची तोड़ने के विवाद में मारपीट की घटना हुई थी। मारपीट में कई लोग घायल हुए थे। इधर मो. शादाब आलम ने बताया कि वे लोग अपने घर मे सोए हुए थे कि देर रात्रि को 10-12 की संख्या में हथियार बंद बदमाशो ने उनके घर पर पहुंचकर गाली गलौज कर बाहर निकलने का आवाज लगाया।
जब वे लोग घर से बाहर नही निकले तो बदमाशो ने घर पर गोलियां बरसाने लगे। गोली घर के दीवार में लगने की बात कही। पीड़ित परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। इधर गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष से लिखित आवेदन मिलने पर घटना की जांच कर विधि संवत कार्रवाई की जायगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।