Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़R Ashwin says In my career we dont have a very shattering experience I am also a big reason for New Zealand Loss

अश्विन ने खुद को भी माना न्यूजीलैंड से मिली शर्मनाक हार का कसूरवार, बोले- मैं भी हार का बड़ा कारण हूं

  • न्यूजीलैंड से 3-0 से टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार का कसूरवार अश्विन ने खुद को भी माना है और कहा है कि मैं भी इस हार का एक बड़ा कारण हूं। अश्विन ने कहा है कि वह निचले क्रम में आकर टीम के लिए योगदान नहीं दे पाए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 10 Nov 2024 02:01 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के हाथों 3-0 से मिली शर्मनाक हार का कसूरवार खुद को भी माना है। वैसे तो ज्यादातर खिलाड़ी टीम गेम में हार की जिम्मेदारी नहीं लेते हैं, लेकिन आर अश्विन उनमें से एक हैं, जो मानते हैं कि टीम इंडिया के हारने के पीछे वह भी एक बड़ी वजह थे। भारतीय टीम को पहली बार घर पर तीन या इससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। 12 साल के बाद भारतीय टीम घर पर टेस्ट सीरीज हारी थी। इस सीरीज के तीनों मैचों में आर अश्विन गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिसके लिए वे जाने जाते हैं।

रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड से मिली 3-0 की शर्मनाक हार को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मेरे करियर में और क्रिकेट में मेरे अनुभव में, हमारे पास बहुत चकनाचूर करने वाला अनुभव नहीं है, यह सही शब्द है, मुझे बुरा लगा - मुझे नहीं पता था कि पिछले 2-3 दिनों से इस पर कैसे प्रतिक्रिया करूं, मैं भी एक बड़ा कारण हूं, निचले क्रम के रनों में योगदान नहीं दे सका, गलत समय पर विकेट खो दिए।" अश्विन इस सीरीज में विकेटों के लिए भी तरसते नजर आए। वे 3 मैचों की 6 पारियों में कुल 9 विकेट निकाल सके, जबकि वे एक-एक मैच में ही 9-10 विकेट घर पर आसानी से ले लेते हैं।

ये भी पढ़ें:मैकगर्क अभी तक नहीं दिखे वॉर्नर के सही उत्तराधिकारी, करियर की हुई है खराब शुरुआत

आर अश्विन ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की 6 पारियों में बल्लेबाज के तौर पर 51 रन बनाए, जिसमें एक पारी में उनका खाता भी नहीं खुला। वहीं, गेंदबाज के तौर पर वे सिर्फ 9 विकेट ही चटका सके। पहले मैच में उनको सिर्फ एक विकेट मिला था, जबकि दूसरे मैच में वे 5 विकेट दोनों पारियों में निकाल सके थे। वहीं, मुंबई में रैंक टर्नर पर भी वे सिर्फ 3 ही विकेट निकाल सके। पहली पारी में वे विकेटलेस रहे। इस तरह कहा जा सकता है कि आर अश्विन के लिए ये सीरीज बल्ले और गेंद से बहुत ही ज्यादा खराब रही। शायद ही कोई सीरीज उनके लिए भारत में ऐसी रही होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें