Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pat Cummins on Boxing Day Test Match vs India says That was the best Test match I have been involved in

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को लेकर पैट कमिंस बोले- मेरे करियर का यह बेस्ट टेस्ट मैच था, क्योंकि...

  • पैट कमिंस ने इस बात को स्वीकार किया है कि भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच उनके करियर का अब तक का सबसे बेस्ट टेस्ट मैच था। उन्होंने बताया कि हम मैच को जीतने की स्थिति में नहीं थे।

Vikash Gaur एएनआई, नई दिल्लीTue, 31 Dec 2024 05:47 AM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पैट कमिंस ने मेलबर्न टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम की तारीफ। उन्होंने कहा है कि ये बेस्ट टेस्ट मैच था, जिसमें वे शामिल थे। इंडिया को आखिरी दिन 184 रनों से ऑस्ट्रेलिया ने हराया। आखिरी सेशन में इंडिया ने सात विकेट खो दिए। एक समय पर लग रहा था कि मैच ड्रॉ की ओर जा रहा है, लेकिन जैसे ही ऋषभ पंत आउट हुए तो फिर विकेट गिरते ही चले गए। इस मुकाबले को जीतने के बाद पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-1 की बढ़त मिल गई।

पैट कमिंस ने चौथे टेस्ट मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "जब आप इन सब बातों को ध्यान में रखते हैं, तो मुझे लगता है कि यह मेरे द्वारा खेला गया सर्वश्रेष्ठ टेस्ट मैच था, पहले तीन दिनों में 80 हजार के करीब दर्शक और आज इतनी संख्या में (74,000) दर्शक, यह बहुत बड़ी बात है। ऐसा लगा कि यह मैच बहुत ज्यादा झूल रहा था, ऐसा कभी नहीं लगा कि हम गेम में इतने आगे थे कि जीत पक्की लग रही थी। कुल मिलाकर यह उन शानदार जीतों में से एक थी। जब हम मैदान से बाहर निकल रहे थे, तो लगभग हर कोई यह पता लगाने की कोशिश कर रहा था कि यह मैच कहां ठहरता है।"

ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा सिर्फ इस वजह से प्लेइंग-11 में...क्या इरफान पठान की बात में है दम?

मैच के पांच दिनों में मैच कई बार इधर से उधर जाता हुआ दिखाई दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे और दूसरे दिन एक समय भारत का स्कोर 221/7 था, लेकिन नितीश रेड्डी के पहले टेस्ट शतक और वॉशिंगटन सुंदर के अर्धशतक ने मेहमान टीम को मुश्किल स्थिति से उबार लिया। 105 रनों की बढ़त हासिल करने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह की धमाकेदार गेंदबाजी ने बैकफुट पर धकेल दिया था, क्योंकि 91 रन पर 6 विकेट गिर गए थे। इसके बाद मार्नस लाबुशेन और निचले क्रम ने टीम की वापसी कराई, जो टीम के काम आई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें