रोहित सिर्फ इस वजह से प्लेइंग-11 में...क्या इरफान की बात में है दम? कोहली को दी 'लालच' छोड़ने की नसीहत
- इरफान पठान ने रोहित शर्मा की प्लेइंग इलेवन में जगह को लेकर बड़ी बात कही है। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने साथ ही विराट कोहली को एक लालच छोड़ने की नसीहत दी।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनका बल्ला ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी खामोश है। रोहित की बल्लेबाजी की जमकर आलोचना हो रही है। भारत के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर इरफान पठान ने रोहित को लेकर बड़ी बात कह दी है। पठान का मानना है कि रोहित सिर्फ कप्तान होने की वजह से प्लेइंग-11 में हैं क्योंकि मौजूदा फॉर्म के आधार पर उन्हें खेलने का चांस नहीं मिलता। उन्होंने साथ ही स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को एक 'लालच' छोड़ने की नसीहत दी। ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल भारत के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज में 2-1 से आगे है। सीरीज का आखिरी मैच तीन जनवरी से सिडनी के मैदान पर आयोजित होगा।
पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘‘एक खिलाड़ी जिसने लगभग 20,000 रन बनाए हैं - फिर भी जिस तरह से रोहित अब संघर्ष कर रहे हैं, ऐसा लगता है कि उनका फॉर्म उनका बिल्कुल भी साथ नहीं दे रहा है। अब जो हो रहा है वह यह है कि वह कप्तान हैं, इसलिए वह खेल रहे हैं। अगर वह कप्तान नहीं होते तो शायद वह अभी नहीं खेल रहे होते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपके पास एक स्थापित टीम होती। केएल राहुल शीर्ष पर खेल रहे होते। यशस्वी जायसवाल होते। शुभमन गिल होते।’’
पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, ‘‘अगर हम वास्तविकता की बात करें, जिस तरह से वह बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं, उसे देखते हुए शायद उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलती। लेकिन क्योंकि वह कप्तान हैं और आप अगला मैच जीतकर सीरीज बराबर करना चाहते हैं, इसलिए वह टीम में बना हुए हैं।’’ रोहित पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इस साल वह बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान चार पारियों में सिर्फ 42 रन बना पाए और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच में सिर्फ 91 रन जोड़ पाए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अभी तक पांच पारियों में 31 रन बनाए हैं, जिसमें वह चार पर सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए।
पठान ने कहा, ‘‘उनका फॉर्म बहुत खराब है। यहां तक कि यहां आने से पहले भारत में भी वह रन नहीं बना रहे था और अब भी रन नहीं बए पाएं हैं। जब मैं रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करते हुए देखता हूं तो यह बहुत निराशाजनक दृश्य होता है।’’ वहीं, पठान ने हैरानी जताई कि विराट कोहली अभ्यास में जो काम कर रहे हैं, उसे मैच की परिस्थितियों में क्यों नहीं दोहरा पा रहे। उन्होंने कहा, ‘‘विराट कोहली का शॉट - यह ना तो पहली बार है और ना ही आखिरी बार। वह ऑफ स्टंप के बाहर ड्राइव करने का लालच नहीं छोड़ रहे हैं। वह कई वर्षों से ऐसा कर रहे हैं। हर कोई यही बात कह रहा है। विराट कोहली भी यह जानते हैं। हम सभी उनके अनुशासन के बारे में बात करते हैं - वह उस अनुशासन को मैदान पर क्यों नहीं लाते?’’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।