Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan started Test Match for the first time with 2 spinners at Home PAK vs ENG 3rd Test

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान में पहली बार घटी ये घटना, भारत में 1964 में हुआ था ऐसा

पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की शुरुआत दो स्पिनर्स के साथ की। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह चौथी घटना है जब किसी टीम ने मैच की शुरुआत ही दोनों स्पिनर्स के साथ की हो।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 Oct 2024 12:26 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरा और निर्णायक मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान टीम के कप्तान शान मसूद ने कुछ ऐसा किया जो पाकिस्तान की सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है। पाकिस्तान ने रावलपिंडी टेस्ट की शुरुआत दो स्पिनर्स के साथ की। इससे पहले किसी भी कप्तान ने पाकिस्तान की सरजमीं पर ऐसा नहीं किया है क्योंकि वहां की रोड जैसी सपाट पिचों पर कप्तान तेज गेंदबाजों के साथ ही जाना पसंद करते हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की यह चौथी घटना है जब किसी टेस्ट मैच का आगाज दो स्पिनर्स के साथ हुआ हो।

ये भी पढ़ें:SA ने WTC पॉइंट्स टेबल में लगाई छलांग, भारत टॉप पर बरकरार

सबसे पहले यह घटना 1964 में कानपुर टेस्ट के दौरान घटी थी, जब भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ही टेस्ट मैच की शुरुआत दो स्पिनर्स के साथ की थी। वहीं पाकिस्तान से पहले आखिरी बार बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ 2019 में ऐसा किया था। बांग्लादेश के नाम इस लिस्ट में दो बार दर्ज है क्योंकि 2018 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मीरपुर टेस्ट की शुरुआत भी दो स्पिनर्स के साथ की थी।

टेस्ट मैच की शुरुआत दो स्पिनर्स के साथ-

भारत बनाम इंग्लैंड, कानपुर, 1964

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, मीरपुर, 2018

बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, चटगांव, 2019

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, रावलपिंडी, 2024*

ये भी पढ़ें:PAK रिपोर्टर के अंग्रेजी सवाल को समझ नहीं पाये स्टोक्स, रिएक्शन वायरल

पाकिस्तान के लिए अभी तक यह चाल सही साबित हुई है। खबर लिखे जाने तक साजिद खान और नोमान अली ने पहले सेशन में 98 के स्कोर पर इंग्लैंड के 5 विकेट चटका दिए हैं। साजिद खान ने 3 तो नोमान ने 2 विकेट चटकाए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें