Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ben Stokes could not understand the English question of a Pakistani reporter you will laugh after seeing his reaction

पाकिस्तानी रिपोर्टर के अंग्रेजी सवाल को समझ नहीं पाये बेन स्टोक्स, रिएक्शन देख छूट जाएगी हंसी

  • वीडियो में पत्रकार पूछने की कोशिश कर रहा है कि पिंडी (रावलपिंडी) की स्वर्ग जैसी पिच पर क्या इंग्लैंड की टीम एक बार फिर 800+ स्कोर बना पाएगी। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में मुल्तान की पिच पर यह कारनामा किया था।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 Oct 2024 11:01 AM
share Share

अकसर अपनी अग्रेजी को लेकर ट्रोल होने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर और उनके पत्रकार एक बार फिर सोशल मीडिया फैंस के निशाने पर है। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला रावलपिंडी में जारी है। इस टेस्ट मैच से पहले जब इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचे तो पाकिस्तानी रिपोर्टर के अंग्रेजी सवाल को समझ नहीं पाए। दो बार पत्रकार के सवाल को सुनने के बाद स्टोक्स ने जवाब दिया। आप भी देखें ये मजेदार वीडियो-

ये भी पढ़ें:मांजरेकर ने किया टीम इंडिया में हुए 3 बदलावों का समर्थन, बोले- जब पिच से...

वीडियो में पत्रकार पूछने की कोशिश कर रहा है कि पिंडी (रावलपिंडी) की स्वर्ग जैसी पिच पर क्या इंग्लैंड की टीम एक बार फिर 800+ स्कोर बना पाएगी। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में मुल्तान की पिच पर यह कारनामा किया था। पत्रकार जानना चाहता था कि क्या इंग्लैंड इसे रावलपिंडी में दोहराने की कोशिश करेगी?

ये भी पढ़ें:भारत का रिकॉर्ड तोड़ने के साथ ZIM ने बनाए ये 9 वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें

बता दें, मुल्तान में सीरीज के पहले दो मुकाबले खेले गए थे। पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्म कर पारी और 47 रनों से जीत दर्ज की थी।

इसके बाद पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने अपने स्क्वॉड में कई बदलाव किए। बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया और कुछ नए खिलाड़ी चुने।

दूसरे टेस्ट में शान मसूद की टीम ने जोरदार वापसी की और 152 रनों के अंतर से इंग्लैंड को धूल चटाई। पाकिस्तान ने लगभग 4 साल बाद अपने घर में टेस्ट मैच जीता।

सीरीज का डिसाइडर मुकाबला अब रावलपिंडी में जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें