Air India Flight Theft Chinese National Arrested for Baggage Theft in Delhi अंतरराष्ट्रीय विमानों में चोरी करने वाला चीनी नागरिक दबोचा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAir India Flight Theft Chinese National Arrested for Baggage Theft in Delhi

अंतरराष्ट्रीय विमानों में चोरी करने वाला चीनी नागरिक दबोचा

हांगकांग से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में चार चीनी नागरिकों को पकड़ा गया। इनमें से एक ने यात्रियों के बैग से सामान चुराया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए क्रेडिट कार्ड और अन्य सामान बरामद...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 17 May 2025 09:40 PM
share Share
Follow Us on
अंतरराष्ट्रीय विमानों में चोरी करने वाला चीनी नागरिक दबोचा

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। हांगकांग से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में यात्रियों के बैग से सामान चोरी करते हुए कर्मचारियों ने एक चीनी नागरिक को पकड़ा है। आरोपी उस विमान में अपने तीन अन्य साथियों के साथ सफर कर रहा था। पुलिस का मानना है कि चीनी नागरिकों का यह गैंग अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में सफर करते हुए यात्रियों का सामान चुराता था। इनके पास से चोरी किए गए क्रेडिट कार्ड और अन्य सामान बरामद किया है। अतिरिक्त आयुक्त उषा रंगनानी ने बताया कि 14 मई को एयर इंडिया के सुरक्षा विभाग की तरफ से विमान में चोरी की सूचना दी गई थी।

उन्होंने बताया कि एयर इंडिया का विमान एआई-315 हांगकांग से नई दिल्ली आ रहा था। विमान में चार चीनी नागरिकों को पकड़ा गया, जिनमें से एक चोरी कर रहा था। पुलिस टीम ने एयर इंडिया अधिकारियों के साथ विमान में सफर करने वाले यात्रियों से मुलाकात की। सीट संख्या 12सी पर आए यात्री प्रभात वर्मा ने बताया कि विमान कर्मचारियों ने उनके बैग से छेड़छाड़ की जानकारी दी थी। उन्होंने जब बैग देखा तो उनका क्रेडिट कार्ड गायब था। उन्होंने सीट संख्या 14सी पर बैठे बेनलई पन पर शक जताया, जिसकी वास्तविक सीट 23सी थी। उसका क्रेडिट कार्ड भी सीट संख्या 14सी के नीचे मिल गया। सीट संख्या 14ए पर बैठी प्राशि की मां का क्रेडिट कार्ड भी बैग से गायब था। यात्री नफीज फातिमा ने बेनलई द्वारा लोगों के बैग से छेड़छाड़ करने का वीडियो भी पुलिस को सौंपा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी मेंग, चांग और लिउ के साथ हांगकांग से आ रहा था। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक क्रेटिड कार्ड, कई बैग, पर्स और इलेक्ट्रानिक सामान बरामद किया है। पुलिस को बेनलई ने बताया कि उनका गैंग अंतरराष्ट्रीय विमानों में सफर करने के दौरान यात्रियों के बैग से कीमती सामान चोरी करता है। इसके लिए वह अलग-अलग सीट बुक करते हैं, ताकि विमान में इधर-उधर जाकर वारदात को अंजाम दे सकें। पुलिस ने इमिग्रेशन विभाग से इन यात्रियों द्वारा बीते कुछ वर्षों में की गई यात्राओं को जानकारी मांगी है। चीन दूतावास के माध्यम से इनका सत्यापन भी करवया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।