Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WTC 2025 Updated Points Table After Bangladesh vs South Africa 1st Test IND AUS in Top 2

साउथ अफ्रीका की BAN पर जीत से WTC पॉइंट्स टेबल में बड़े बदलाव, NZ को हुआ नुकसान; भारत टॉप पर

  • WTC 2025 Updated Points Table- साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में रौंदकर डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है। साउथ अफ्रीका इस जीत के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गई है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 Oct 2024 01:01 PM
share Share
Follow Us on

WTC 2025 Updated Points Table- साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला ढाका के शेरे बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने मेहमानों को 7 विकेट से रौंदकर ना सिर्फ सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में भी छलांग लगाई है। इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में 6ठे पायदान पर थी, वहीं बांग्लादेश 7वें। मगर ढाका टेस्ट के खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका दो पायदान की छलांग लगाकर 6ठे से चौथे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं बांग्लादेश 7वें पायदान पर बरकरार है।

ये भी पढ़ें:PAK रिपोर्टर के अंग्रेजी सवाल को समझ नहीं पाये स्टोक्स, रिएक्शन वायरल

साउथ अफ्रीका की इस जीत से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को 1-1 पायदान का नुकसान हुआ है। भारत के खिलाफ पहला टेस्ट जीतकर कीवी टीम चौथे पायदान पर पहुंच गई थी, मगर ताजा पॉइंट्स टेबल में अब वह 5वें पायदान पर खिसक गई है।

वहीं इंग्लैंड इस समय पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेल रहा है। सीरीज के पहले दो मैचों के बाद इंग्लैंड पांचवे पायदान पर था, मगर अब वह 6ठे नंबर पर खिसक गया है। वहीं पाकिस्तान 8वें पायदान पर बना हुआ है।

ये भी पढ़ें:मांजरेकर ने किया टीम इंडिया में हुए 3 बदलावों का समर्थन, बोले- जब पिच से...

बात टीम इंडिया की करें तो, न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में मिली हार के बावजूद रोहित शर्मा एंड कंपनी पहले पायदान पर बनी हुई है। भारत का जीत का प्रतिशत 68.06 का है। वहीं टॉप-2 में भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया है, जिनका जीत का प्रतिशत 62.50 का है।

डब्ल्यूटीसी 2025 पॉइंट्स टेबल

पोजिशनटीममैच खेलेजीतेहारेड्रॉअंकजीत प्रतिशत
1भारत128319868.06
2ऑस्ट्रेलिया128319062.5
3श्रीलंका95406055.55
4साउथ अफ्रीका73314047.62
5न्यूजीलैंड94504844.44
6इंग्लैंड189819343.05
7बांग्लादेश94503330.56
8पाकिस्तान93602825.92
9वेस्टइंडीज91622018.52

कैसा रहा बांग्लादेश वर्सेस साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट?

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेशी टीम के बल्लेबाजों ने पहली पारी में निराशाजनक प्रदर्शन किया। पूरी टीम महज 106 के स्कोर पर ढेर हो गई। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 308 रन बनाकर पहली पारी के बाद 202 रनों की बढ़त हासिल की। इस दौरान विकेट कीपर काइल वेर्रेने ने शानदार शतक जड़ते हुए 114 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी कर 307 रन जरूर बनाए, मगर पहली पारी में हुए नुकसान की वह भरपाई नहीं कर पाए।

साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 106 रनों का टारगेट मिला, जिसे टीम ने महज 22 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल किया। सीरीज का दूसरा मैच 29 अक्टूबर से चटगांव में खेला जाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें