Fire in Thatched Roof House in Bahraich Village Causes Significant Damage फूस के मकान में लगी आग, बाइक समेत लाखों की क्षति, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsFire in Thatched Roof House in Bahraich Village Causes Significant Damage

फूस के मकान में लगी आग, बाइक समेत लाखों की क्षति

Bahraich News - बहराइच। बौंडी थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव में शनिवार सुबह सात बजे फूस के फूस के मकान में लगी आग, बाइक समेत लाखों की क्षतिफूस के मकान में लगी आग, बाइक

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSat, 17 May 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
फूस के मकान में लगी आग, बाइक समेत लाखों की क्षति

बहराइच। बौंडी थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव में शनिवार सुबह सात बजे फूस के छप्पर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस घटना में एक बाइक व पानी व सिंचाई के इंजन सहित अन्य काफी सामान जलकर राख हो गया। ग्राम पंचायत राजा रेहुआ के मजरा अहमदपुर में शनिवार की सुबह रईस अहमद के फूस के छप्पर में तेज आंधी के बीच अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे छप्पर को अपनी चपेट में ले लिया। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

पीड़ित रईस अहमद ने बताया कि आग लगने के कारण फूस के छप्पर में खड़ी बाइक, सिंचाई का इंजन, पांच चारपाई, दो लकड़ी के तख्त आदि कई सामान जलकर राख हो गया। इस आगजनी में लगभग एक लाख रुपये का नुकसान होने की बात कही जा रही है। क्षेत्रीय लेखपाल मनीषा अवस्थी ने बताया कि जांच करके पीड़ित को सहायता राशि दिलाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।