मुंबई में क्या स्पिनरों को पहले दिन से मिलेगा टर्न? जानिए कैसी हो सकती है वानखेड़े स्टेडियम की पिच
- मुंबई में क्या स्पिनरों को पहले दिन दिन से टर्न मिलेगा? ये एक बड़ा सवाल है, लेकिन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच थोड़ी अलग होगी, जहां पहले दिन बल्लेबाजी करना आसान होगा, लेकिन फिर स्पिनर खेल में आएंगे।
इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला एक नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। इस सीरीज को न्यूजीलैंड ने जीत लिया है। सीरीज का अंतिम मैच ये डिसाइड करेगा कि सीरीज की स्कोरलाइन क्या होगी। इस बीच तीसरे टेस्ट से जुड़ी ये रिपोर्ट सामने आई है कि पिच कैसी होगी? रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यहां रैंक टर्नर पिच नहीं होगी, जिस पर स्पिनरों को टर्न तो मिलेगा, लेकिन पहले दिन बल्लेबाजी के लिए पिच अनुकूल होगी। बेंगलुरु में तेज गेंदबाजों को मदद मिली थी और पुणे में स्पिनरों ने धमाल मचाया था। हालांकि, मुंबई में माहौल थोड़ा अलग हो सकता है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो सोमवार को बीसीसीआई के मुख्य पिच क्यूरेटर आशीष भौमिक ने एलीट पैनल क्यूरेटर तपोश चटर्जी के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के क्यूरेटर रमेश मामुनकर के साथ मिलकर पिच की समीक्षा की। एक विश्वसनीय सूत्र ने टीओआई को बताया, "यह एक स्पोर्टिंग ट्रैक होगा। अभी पिच पर थोड़ी घास है। पहले दिन इस विकेट के बल्लेबाजी के लिए अच्छी रहने की उम्मीद है, लेकिन दूसरे दिन से स्पिनरों को टर्न मिलना शुरू हो जाएगा।"
पिछली बार दोनों टीमों के बीच यहां दिसंबर 2021 में टेस्ट मैच खेला गया। उस मैच में भारत ने 372 रनों से जीत दर्ज की थी, लेकिन उस मैच में पहले दिन से ही स्पिनरों को मदद मिली थी। भारत ने पहली पारी में 325 रन बनाए थे, जबकि न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 62 रन ही बनाए थे। दूसरी पारी में भारत ने 276/7 पर पारी घोषित कर दी थी। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 167 रनों पर ढेर हो गई थी। एजाज पटेल ने इस मैच में एक पारी में 10 विकेट निकालकर इतिहास रचा था। वहीं, मैच में अश्विन ने 42 रन देकर 8 विकेट निकाले थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।