मोहम्मद आमिर ने दूसरी बार किया अपने रिटायरमेंट का ऐलान, बोले- मैं ईमानदारी से पीसीबी…
- 32 साल के आमिर ने जून 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 62 टी20 मैच खेले हैं। मैच फिक्सिंग के चलते उनपर बैन भी लगा था।
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। आमिर ने इसी साल जून में हुए टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए अपनी रिटायरमेंट वापस ली थी, उस टूर्नामेंट में पाकिस्तान कुछ अच्छा नहीं कर पाया था और लीग स्टेज में ही बाहर हो गया था। आमिर उसके बाद टीम में नहीं आए और अब उन्होंने दूसरी बार अपने संन्यास का ऐलान किया है।
सोशल मीडिया पर अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए आमिर ने लिखा, “सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद, मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का कठिन निर्णय लिया है। ये निर्णय कभी भी आसान नहीं होते, लेकिन अपरिहार्य होते हैं। मुझे लगता है कि अगली पीढ़ी के लिए यह सही समय है कि वे कमान संभालें और पाकिस्तान क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं!”
उन्होंने आगे लिखा, “अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और हमेशा रहेगा। मैं ईमानदारी से पीसीबी, अपने परिवार और दोस्तों और सबसे बढ़कर अपने प्रशंसकों को उनके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।”
मोहम्मद आमिर से पहले इमाद वसीम ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था, वह भी पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा थे।
32 साल के आमिर ने जून 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 62 टी20 मैच खेले हैं। मैच फिक्सिंग के चलते उनपर बैन भी लगा था।
आमिर ने तीनों फॉर्मेट में 271 विकेट लेने के साथ 1,179 रन बनाए। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को भारत के खिलाफ 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन का विकेट लेकर उन्होंने अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम रोल अदा किया।
मोहम्मद आमिर ने इससे पहले 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।