28-Year-Old Man Injured in Hit-and-Run Incident Near Sonapur अज्ञात वाहन की ठोकर से आंख से पूरी तरह दिव्यांग युवक घायल, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria News28-Year-Old Man Injured in Hit-and-Run Incident Near Sonapur

अज्ञात वाहन की ठोकर से आंख से पूरी तरह दिव्यांग युवक घायल

कुर्साकांटा में सोनापुर के निकट अज्ञात वाहन की ठोकर से 28 वर्षीय युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। युवक की दोनों आंखें भी घायल हैं। परिजन घायल को पीएचसी कुर्साकांटा ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 18 May 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
अज्ञात वाहन की ठोकर से आंख से पूरी तरह दिव्यांग युवक घायल

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा-अररिया मुख्य सड़क में सोनापुर के निकट अज्ञात वाहन के ठोकर से एक 28 वर्षीय युवक बुरी तरह जख्मी हो गये हैं। घायल युवक दोनों आंखों से अंधा है। परिजनों ने घायल को पीएचसी कुर्साकांटा लाया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। घायल पवन राम लक्ष्मीपुर पंचायत के भोड़हा निवासी अदड़े राम का पुत्र बताया जाता है। घायल के पिता ने बताया कि पवन घर से चौक पर आ रहा था। रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार कर भाग गया। बाद में लोगों ने घटना की सूचना दिया। आनन फानन में पीएचसी कुर्साकांटा लाया।

पवन को काफी चोटें आई है। चेहरा में काफी जख्म है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।