गाबा में बारिश का कहर बिगाड़ेगा भारत के WTC फाइनल का समीकरण, ऑस्ट्रेलिया को भी नुकसान
- मौजूदा पॉइंट्स टेबल में भारत 57.29 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे तो ऑस्ट्रेलिया 60.71 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। अगर गाबा टेस्ट बारिश के भेंट चढ़ता है तो दोनों टीमों को नुकसान होगा मगर पोजिशन नहीं बदलेगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट गाबा में खेला जा रहा है। मैच का पहला दिन अभी तक बारिश के नाम रहा है। पहले दो सेशन में सिर्फ 13.2 ओवर की हा खेल हुआ है। दूसरा सेशन तो बारिश की भेंट ही चढ़ा। आने वाले दिनों में भी ब्रिस्बेन में बारिश के पूर्वानुमान हैं, ऐसे में फैंस के जहन में यह डर है कि अगर तीसरा टेस्ट ड्रॉ हो जाता है तो इसका WTC पॉइंट्स टेबल पर क्या असर पड़ेगा और साथ ही फिर भारत के लिए WTC फाइनल में पहुंचने का क्या समीकरण होगा। तो आइए बिना देरी किए जानते हैं-
मौजूदा पॉइंट्स टेबल में भारत 57.29 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे तो ऑस्ट्रेलिया 60.71 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। अगर गाबा टेस्ट बारिश के भेंट चढ़ता है तो दोनों टीमों को नुकसान होगा मगर पोजिशन नहीं बदलेगी।
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहने पर दोनों टीमों को 4-4 अंक मिलेंगे। ऐसे में भारत के खाते में 55.88 तो ऑस्ट्रेलिया के खाते में 58.88 प्रतिशत अंक रह जाएंगे।
गाबा टेस्ट ड्रॉ रहने पर भारत के WTC फाइनल के समीकरण पर क्या असर पड़ेगा
- भारत अगर गाबा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद अगले दो मुकाबले जीतता है और सीरीज को 3-1 से अपने नाम करता है तो सीधा उन्हें फाइनल की टिकट मिल जाएगी।
- वहीं गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारत अगले दो में से एक मैच जीतता है और एक हारता है तो सीरीज 2-2 पर समाप्त होगी। इस स्थिति में टीम इंडिया को श्रीलंका वर्सेस ऑस्ट्रेलिया सीरीज के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा। भारत को दुआ करनी होगी कि पड़ोसी टीम 1-0 या फिर 2-0 से उस सीरीज को अपने नाम करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।