हंस कला मंदिर में राम दरबार प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर 48 घंटे का संकीर्तन शुरू
भागलपुर में श्री हंस कला मंदिर में पांच दिवसीय राम दरबार विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत हुई। आचार्य पंडित अखिलेश मिश्र ने वैदिक मंत्रों से मूर्तियों का जलाभिषेक और अन्नाभिषेक किया। रविवार को...

भागलपुर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गुड़हट्टा चौक स्थित श्री हंस कला मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय राम दरबार विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में राम-जानकी, लक्ष्मण और हनुमान जी की मूर्ति स्थापना के लिए शनिवार से 48 घंटे का संकीर्तन पाठ प्रारंभ हुआ। इस आयोजन की शुरुआत वृंदावन से आए आचार्य पंडित अखिलेश मिश्र ने वैदिक मंत्रों के साथ की। उन्होंने पहले सभी मूर्तियों का जलाभिषेक और फिर अन्नाभिषेक कर श्रद्धा पूर्वक पूजन संपन्न कराया। कार्यक्रम संयोजक पवन मिश्रा ने बताया कि रविवार को मूर्तियों का फलाभिषेक किया जाएगा। सोमवार को विधिवत रूप से मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा कर उन्हें मंदिर में स्थापित किया जाएगा। यह आयोजन मंदिर के महंत महामण्डलेश्वर अयोध्या दास महाराज के मार्गदर्शन में संपन्न हो रहा है।
रविवार को नागा साधुओं द्वारा पंचधुनी तपस्या का आयोजन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।