बुमराह छोड़ दें टेस्ट क्रिकेट...शोएब अख्तर ने दी हैरतअंगेज सलाह, क्या ये ‘खतरा’ नहीं झेल पाएगा भारतीय पेसर?
- Shoaib Akhtar on Jasprit Bumrah: पूर्व पाकिस्तानी पेसर शोएब अख्तर ने भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टेस्ट की बजाए छोटे फॉर्मेट पर फोकस करने की सलाह दी है।
भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में तूती बोल रही है। उनका सामना करना बड़े-बड़े बल्लेबाजों के लिए मुश्किल होता है। उनका बॉलिंग एक्शन यूनिक है। बुमराह फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खेल रहे हैं। उन्होंने कंगारू प्लेयर्स की नाक में दम कर रखा है। इस बीच, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बुमराह को एक हैरतअंगेज सलाह दी है। शोएब को लगता है कि बुमराह को टेस्ट क्रिकेट छोड़कर सिर्फ छोटे फॉर्मेट पर ही फोकस करना चाहिए। उनका मानना है कि टेस्ट में सफलता हासिल करने के लिए अतिरिक्त गति की जरूरत होती है, जो बुमराह के पास नहीं। पूर्व गेंदबाज ने कहा कि अगर बुमराह ने गति बढ़ाई तो चोटिल होने का खतरा रहेगा।
यह भी पढ़ें- बेस्ट प्लेयर की रेस में हारिस राउफ ने मारी बाजी, जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर जीता ICC का ये अवॉर्ड
शोएब ने टीएनकेएस पॉडकास्ट में कहा, "वह छोटे प्रारूपों के लिए बहुत अच्छे तेज गेंदबाज हैं। वह लाइन और लेंथ को समझते हैं। लेंथ उनकी बहुत जबर्दस्त है। डेथ ओवरों में उनकी बॉलिंग बहुत अच्छी है। नई गेंद से शानदार बॉलिंग करते हैं। वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सकते हैं। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में लंबी बॉलिंग करनी पड़ती है। पेस की जरूरत होती है। बल्लेबाज को आपको अटैक नहीं करते हैं। इसलिए लेंथ अप्रासंगिक हो जाती है। अगर उसके साथ-साथ सीम और रिवर्स नहीं हो रहा तो आपको संघर्ष करना पड़ता है। जब आप संघर्ष करना शुरू कर देंगे तो टीम सवाल पूछना शुरू कर देगी। मुझे लगता है कि वह टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने के लिए काफी अच्छे तेज गेंदबाज हैं।"
यह भी पढ़ें- क्या रोहित से कप्तानी छीनकर बुमराह को देनी चाहिए? झकझोर देगा कपिल देव का जवाब
इसके बाद, पूर्व पाकिस्तानी पेसर ने बुमराह के न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन का हवाला दिया, जिसमें भारतीय पेसर ज्यादा प्रभावी नजर आया। बुमराह ने न्यूजीलैंड के सामने घरेलू सीरीज में दो मैच खेलने के तीन विकेट ही निकाल सके। न्यूजीलैंड ने भारत क 3-0 से सूपड़ा साफ किया था। शोएब ने कहा, ''हालांकि, बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ उतने ज्यादा विकेट नहीं ले सके। ऐसा होता है। लेकिन अगर वह टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते हैं तो उन्हें अपनी गति बढ़ानी होगी। गति बढ़ने के कारण उनके चोटिल होने का खतरा अधिक रहेगा। अगर मैं जसप्रीत बुमराह होता तो मैं छोटे फॉर्मेट में ही खेलता। यह सिर्फ इस बात पर निर्भर करता है कि मैं कैसा महसूस करता हूं।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।