Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mitchell Starc could not escape the eagle eye of Dhruv Jurel took this amazing catch VIDEO

ध्रुव जुरेल की बाज सी नजर से नहीं बच पाए मिचेल स्टार्क, पकड़ा ये अद्भुत कैच; VIDEO

  • पारी का 54वां ओवर लेकर आए वॉशिंगटन सुंदर की चौथी गेंद पर मिचेल स्टार्क लेग साइड में शॉट खेलना चाहते थे, मगर शॉर्ट लेग की दिशा में तैनात ध्रुव जुरेल की बाज सी नजर से वो नहीं बच पाए।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 25 Nov 2024 12:51 PM
share Share
Follow Us on

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। भारत इस मैच में जीत की दहलीज पर पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया ने 354 रनों का पीछा करते हुए चौथे दिन चायकाल तक 227 रन पर 8 विकेट गंवा दिए हैं। टीम इंडिया को जीत के लिए अब मात्र 2 ही विकेट की दरकार है। चौथे दिन टी ब्रेक से पहले वॉशिंगटन सुंदर ने मिचेल स्टार्क को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 8वां झटका दिया। यह विकेट तो सुंदर के खाते में गया, मगर इसका क्रेडिट पूरी तरह से ध्रुव जुरेल को जाता है। शॉर्ट लेग की दिशा में जुरेल ने जो अद्भुत कैच पकड़ा उसे देखने के बाद हर कोई हैरान है।

ये भी पढ़ें:DRS के लिए बुमराह के आगे कसम खाने लगे हर्षित राणा, बोले- भैया सामने लगा है…

पारी का 54वां ओवर लेकर आए वॉशिंगटन सुंदर की चौथी गेंद पर मिचेल स्टार्क लेग साइड में शॉट खेलना चाहते थे, मगर शॉर्ट लेग की दिशा में तैनात ध्रुव जुरेल की बाज सी नजर से वो नहीं बच पाए। जुरेल ने गेंद पर पूरी तरह से नजर रखी और शानदार रिफ्लेक्स दिखाते हुए एक हाथ से कैच कपड़ा। इस अद्भुत कैच को देखने के बाद वॉशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत समेत टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी हैरान नजर आए। देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें:272 का पीछा करते हुए 7 रन पर सिमटी पूरी टीम, T20I में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

बात मुकाबले की करें तो, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। उस समय ऐसा लगने लगा था कि पहले ही दिन भारत मैच में पिछड़ जाएगा, मगर जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर मेजबानों को 104 रनों पर ही ढेर कर दिया और पहली पारी के बाद 46 रनों की बढ़त हासिल की।

दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने धैर्य दिखाते हुए शानदार खेल दिखाया और 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी। भारतीय बल्लेबाजी के दौरान विकेट भी थोड़ा आसान हो गया था। इस तरह टीम इंडिया ने मेजबानों के सामने जीत के लिए 354 रनों का टारगेट रखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें