Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ivory Coast created the world record lowest score in T20I vs Nigeria entire team collapsed for 7 runs while chasing 272

272 का था टारगेट और 7 रन पर पूरी टीम ढेर…T20I क्रिकेट में बना ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

  • आइवरी कोस्ट ने टी20आई क्रिकेट के इतिहास का सबसे लोएस्ट स्कोर बना दिया है। नाइजीरिया के खिलाफ यह टीम मात्र 7 रनों पर ढेर हो गई। T20I में पहली बार कोई टीम सिंगल डिजिट पर ऑलआउट हुई है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 25 Nov 2024 10:14 AM
share Share
Follow Us on

टी20 क्रिकेट में आपने एक से बड़े एक मुकाबले देखे होंगे, वहीं पहाड़ जैसे टारगेट्स का पीछा करते हुए टीमों को ताश के पत्तों की तरह भी ढहता हुआ देखा होगा। मगर क्या कभी आपने ऐसा देखा है 272 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोई टीम मात्र 7 रनों पर ढेर हो जाए? शायद नहीं, मगर ऐसी घटना आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका सब रीजनल क्वालीफायर सी 2024 के दौरान घटी जब नाइजीरिया का मुकाबला आइवरी कोस्ट से हुआ। इस मैच को नाइजीरिया ने 264 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें:AUS की नकारात्मक रणनीति देख हैरान गिलक्रिस्ट-वॉन, जमकर सुनाई खरी खोटी

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी नाइजीरिया की टीम ने आइवरी कोस्ट के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 271 रन बोर्ड पर लगाए। नाइजीरिया के लिए बैटिंग में उनके सलामी बल्लेबाज सेलिम सलाऊ चमके जिन्होंने शानदार शतक जड़ते हुए 112 रन की पारी खेली। आइवरी कोस्ट की टीम सेलिम सलाऊ को आउट नहीं कर पाई, मगर अन्य बल्लेबाजों को मौका देने के लिए वह रिटायर्ड आउट हो गए।

सेलिम सलाऊ ने अपनी 112 रनों के पारी के दौरान 13 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए।

आइवरी कोस्ट के तीन गेंदबाजों ने इस दौरान 50 से अधिक रन खर्च किए, वहीं दो गेंदबाजों ने 45-45 रन लुटाए।

ये भी पढ़ें:दूसरे दिन बदलेगा IPL नीलामी का प्रोसेस, ऐसे पूरी होगी बचे 493 प्लेयर्स की बोली

272 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी आइवरी कोस्ट की टीम 10 ओवर भी क्रीज पर नहीं टिक पाई। 7.3 ओवर में आइवरी कोस्ट की टीम मात्र 7 के स्कोर पर सिमट गई। यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का अब तक का सबसे लोएस्ट टीम स्कोर है। इससे पहले दो टीमें 10 रन पर ऑलआउट हो चुकी है, मगर सिंगल डिजिट पर टीम के ऑलआउट की यह पहली घटना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें