Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Harshit Rana convince jasprit Bumrah for DRS vs Steve Smith and says Kasam se Bhaiya Samne laga hai

DRS के लिए जसप्रीत बुमराह के आगे कसम खाने लगे हर्षित राणा, बोले- भैया सामने लगा है…

  • तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने एक दमदार गेंद स्टीव स्मिथ के लिए डाली, जो पैड पर लगी। इसके बाद उन्होंने अपील की, लेकिन अंपायर ने इसे स्वीकार नहीं किया। ऐसे में डीआरएस के लिए उन्होंने जसप्रीत बुमराह के सामने कसम खाई।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 25 Nov 2024 11:13 AM
share Share
Follow Us on

पर्थ टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय गेंदबाज हर्षित राणा को अपने कप्तान जसप्रीत बुमराह के सामने डीआरएस (डिसिजन रिव्यू सिस्टम) कॉल लेने के लिए कसम खानी पड़ी। स्टीव स्मिथ के खिलाफ हर्षित राणा ने अच्छी गेंदबाजी की और उनको एक गेंद फ्लिक करते हुए सीधे पैड पर लगी। हर्षित को लगा कि गेंद सामने लगी है, लेकिन गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही थी। हालांकि, इस दौरान डीआरएस लिया गया, लेकिन इसका फायदा भारतीय टीम को नहीं मिला। हर्षित राणा ने बुमराह से कहा था कि कसम से भैया गेंद सामने लगी है।

हर्षित राणा भारत के लिए 17वां ओवर दूसरी पारी में फेंकने आए। उन्होंने पहली गेंद पर स्टीव स्मिथ को लगभग अपना शिकार बना लिया था। हर्षित राणा की एक गेंद नीचे रहकर स्टीव स्मिथ के पैड पर लगी थी। स्मिथ फ्लिक करने से चूक गए थे। इस पर हर्षित और पूरी टीम ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने स्मिथ को आउट नहीं दिया। इसके बाद हर्षित राणा ने अपने कप्तान जसप्रीत बुमराह को डीआरएस के लिए जैसे-तैसे मनाया। इसके लिए हर्षित राणा को कसम भी खानी पड़ गई।

दरअसल, डीआरएस लेने से पहले हर्षित राणा ने कप्तान की ओर देखा और कहा कि भैया सामने लगा है। दोनों पैर जुड़ गए थे। इस पर विराट कोहली ने कहा कि सामने लगा है। इधर लगा है। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने कहा कि बाहर जा रही है गेंद तो फिर से हर्षित राणा बोले कि कसम से भैया सामने लगा है। इसके बाद बुमराह ने डीआरएस का इशारा किया। थर्ड अंपायर ने सारे एंगल चेक किए, अल्ट्राएज चेक किया और फिर बॉल ट्रेकिंग से पाया कि गेंद लेग स्टंप को मिस करते हुए जा रही है। ऐसे में स्मिथ नॉट आउट थे और भारत ने एक रिव्यू भी गंवा दिया। हर्षित ने पहली पारी में 3 विकेट निकाले थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें