Eye Disease Detected in 12 Children During Screening at Charuipur School चरुइपर विद्यालय में जांच में 12 बच्चों में मिली आंखों की बीमारी, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsEye Disease Detected in 12 Children During Screening at Charuipur School

चरुइपर विद्यालय में जांच में 12 बच्चों में मिली आंखों की बीमारी

चरुइपर विद्यालय में जांच में 12 बच्चों में मिली आंखों की बीमारी चरुइपर विद्यालय में जांच में 12 बच्चों में मिली आंखों की बीमारीचरुइपर विद्यालय में जांच में 12 बच्चों में मिली आंखों की बीमारीचरुइपर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 17 May 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
चरुइपर विद्यालय में जांच में 12 बच्चों में मिली आंखों की बीमारी

चरुइपर विद्यालय में जांच में 12 बच्चों में मिली आंखों की बीमारी 245 छात्र समेत 312 की हुई स्क्रीनिंग, शिक्षक भी मोतियाबिंद से मिले ग्रसित फास्टफूड व जंक फूड से बच्चों को दूर रहने की चिकित्सकों ने दी सलाह फोटो : 17 नूरसराय 01 : नूरसराय के चरुइपर स्कूल में शनिवार को बच्चों की आंखों की जांच करते चक्षु सहायक संजय कुमार। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के चरुइपर मध्य विद्यालय में शनिवार को विद्यार्थियों की आंखों की स्क्रीनिंग की गयी। इसमें 12 बच्चों में आंखों की बीमारी मिली। शिविर में 245 छात्र समेत 312 लोगों की स्क्रीनिंग हुई। इसमें एक शिक्षक भी मोतियाबिंद से ग्रसित मिले।

चिकित्सकों ने बच्चों को फास्टफूड व जंक फूड से दूर रहने की सलाह दी। चक्षु सहायक संजय कुमार ने कहा कि शिविर में 245 बच्चों,14 शिक्षक, तीन रसोइया व 50 अभिभावकों की स्क्रीनिंग की गयी। इनमें से 12 बच्चों में दृष्टिदोष मिला। दो बच्चे आइरिस क्लोबोमा से व एक बच्चा टोसिस से पीड़ित पाया गया। चक्षु सहायक संजय कुमार ने विद्यार्थियों को मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजटों से से भी दूर रहने को कहा। वहीं गाजर, पालक सहित विटामिन ए श्रोत वाले खाद्य पदार्थ का उपयोग अधिक करने की नसीहत दी है। उन्होंने बताया कि नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अरविंद कुमार सिन्हा द्वारा इन छात्रों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा। मौके पर ऑप्टोमेट्रिस रोहित कुमार, चंदन कुमार, नर्सिंग स्टाफ अंजु कुमारी, पूजा कुमारी, एचएम राकेश कुमार, शिक्षक सुधीर कुमार पाण्डेय, सुभाष चन्द्र बोस, विनय प्रकाश, सिंधु कुमार, विश्वजीत कुमार, अरविन्द कुमार रजक, अर्चना कुमारी, नेहा कुमारी, शिल्पा कुमारी, प्रीति कुमारी, निगार जबीं ाास्मीन शेख, कांति कुमारी व अन्य मौजूद थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।