बढ़ौना में गायत्री परिवार ने निकाली कलश यात्रा
बढ़ौना में गायत्री परिवार ने निकाली कलश यात्राबढ़ौना में गायत्री परिवार ने निकाली कलश यात्राबढ़ौना में गायत्री परिवार ने निकाली कलश यात्राबढ़ौना में गायत्री परिवार ने निकाली कलश यात्राबढ़ौना में गायत्री...

बढ़ौना में गायत्री परिवार ने निकाली कलश यात्रा फोटो: कलश यात्रा: चंडी के बढ़ौना गांव में शनिवार को कलश यात्रा में शामिल महिलायें। चंडी, एक संवाददाता। प्रखंड के बढ़ौना गाँव में शनिवार को गायत्री परिवार ने नौ कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ के लिए 108 महिलाओं की कलश यात्रा निकाली। पीले वस्त्रों में महिलाओं ने मंगल गान और “हम बदलेंगे, युग बदलेगा” के नारों के साथ गाँव का भ्रमण किया। यज्ञशाला में मिथलेश कुमार विद्यार्थी ने वैदिक मंत्रों से कलश पूजन किया। ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिवसीय महायज्ञ से सैकड़ों श्रद्धालु गायत्री माता की महिमा जानेंगे और सकारात्मक बदलाव लाएँगे।
रविवार को गायत्री हवन, दीक्षा संस्कार और संगीत प्रवचन होंगे। 19 मई को यज्ञ की पूर्णाहुति और प्रसाद वितरण के साथ समापन होगा। गायत्री महायज्ञ का मुख्य उद्देश्य नारी सशक्तिकरण मानव कल्याण और शांति को बढ़ावा देना है। मौके पर सत्येंद्र कुमार सिंह, टुनटुन कुमार सिंह, अमित कुमार, विकास, कमलेश कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।