सीएम ने सालेपुर-राजगीर पथ का किया निरीक्षण
सीएम ने सालेपुर-राजगीर पथ का किया निरीक्षणसीएम ने सालेपुर-राजगीर पथ का किया निरीक्षणसीएम ने सालेपुर-राजगीर पथ का किया निरीक्षणसीएम ने सालेपुर-राजगीर पथ का किया निरीक्षण

बुद्ध सर्किट के लिए नया फोरलेन मार्ग सीएम ने सालेपुर-राजगीर पथ का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा एलिवेटेड रोड, राजगीर जाना होगा आसान फोटो: सीएम: निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को सालेपुर-नरसंडा-तेलमर-करौटा मार्ग का निरीक्षण किया। यह पथ एसएच 78 (बिहटा-सरमेरा) पथ से शुरू होकर सालेपुर-नरसंडा-तेलमर-करौटा होते हुये एनएच 30 (पटना-मोकामा के जगदंबा स्थान मोड़) पर मिलता है। यह पथ राजगीर जाने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग है। इस पथ का चौड़ीकरण फोरलेन के रूप में किया जायेगा। इससे यात्रा में समय की बचत होगी और ट्रैफिक दबाव भी कम होगा।
इसके बाद सीएम ने प्रस्तावित नालंदा जिले के सालेपुर से राजगीर बुद्ध सर्किट फोर लेन पथ निर्माण के एलायनमेंट को भी देखा और आवश्यक निर्देश दिये। सालेपुर से राजगीर टू लेन पथ को फोर लेन के रूप में चौड़ीकरण किया जायेगा। इससे पटना से राजगीर जाने वाले लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी, साथ ही समय की भी बचत होगी। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जानकारी दी कि रास्ते में पड़ने वाली रेलवे लाइन के ऊपर एलिवेटेड पथ बनेगा। ताकि, यातायात बाधित न हो। मुख्यमंत्री ने सालेपुर मोड़ के निरीक्षण के बाद चौहान मोड़, बेलदारीपर, नूरसराय में भी स्थल निरीक्षण कर विस्तार से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाकारी गोपाल सिंह, पटना डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह, नालंदा डीएम शशांक शुभंकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।