मॉक ड्रिल: हवाई हमले का बजा सायरन, कान पर हाथ रखकर लेट गए बच्चे
Prayagraj News - वाईएमसीए सैंटनरी स्कूल में सिविल डिफेंस द्वारा हवाई हमले से बचाव का मॉक ड्रिल आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं ने बचाव कार्य सीखे और अलार्म सुनकर सुरक्षित स्थान पर लेटकर खुद को बचाने की तकनीक अपनाई।...
वाईएमसीए सैंटनरी स्कूल एंड कॉलेज सिविल लाइंस में सिविल डिफेंस की ओर से शनिवार को हवाई हमले से बचाव का मॉक ड्रिल कराया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने बचाव कार्यों को सीखा। एयर फोर्स स्टेशन तथा क्षेत्रीय नागरिक सुरक्षा नियंत्रण केंद्र के माध्यम से खतरे की सूचना मिलने पर दो मिनट तक ऊंची-नीची आवाज में सायरन बजाकर नागरिकों को अलर्ट किया गया। इसके बाद प्रशिक्षित छात्राओं ने बम के प्रभाव को कम करने के लिए सुरक्षित स्थान पर लेटकर शेल्टर लिया, छात्र-छात्रा अपने कोहनी तथा पेट के बल लेट गए, कान के पर्दे ना फटे इसके लिए कानों को बंद किया।
इससे खतरा 50 प्रतिशत तक कम हो जाता है। प्राचार्या रीमा मसीह ने सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन अनिल कुमार, उनकी टीम एवं फायर सर्विस को धन्यवाद दिया। प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन कार्यक्रम में उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नीरज मिश्रा, सहायक उप नियंत्रक राकेश तिवारी, डिवीजनल वार्डन महेंद्र सक्सेना, रौनक गुप्ता, पूनम गुप्ता, हिमांशु, मनोज कुमार सिंह, फायर ऑफिसर अवध नारायण, आयशा, सौरभ घोष, दिलीप कुमार, अनुज त्यागी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।