Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Manoj Tiwary hit out indian team management after off spinner ashwin sudden retirement decision says he was insulted

गौतम गंभीर के बाद अश्विन के संन्यास पर मनोज तिवारी भड़के, कहा- मैनेजमेंट ने उसका अपमान किया

  • मनोज तिवारी का मानना है कि अश्विन के अचानक संन्यास लेने के पीछे टीम मैनेजमेंट का बड़ा हाथ है। उन्होंने कहा है कि मैनेजमेंट ने अश्विन का अपमान किया, जिसकी वजह से उन्होंने संन्यास ले लिया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on

भारत के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने हाल ही में दिये इंटरव्यू में मुख्य कोच गौतम गंभीर पर कई बड़े आरोप लगाये हैं। उन्होंने पूर्व क्रिकेटर को ढोंगी तक कहा। तिवारी का मानना है कि गौतम गंभीर आईपीएल फ्रेंचाइजी को सलाह देने में माहिर हो सकते हैं लेकिन राष्ट्रीय टीम के कोच के लिए ‘सही विकल्प’ नहीं है। उन्होंने पूर्व स्पिनर आर अश्विन के संन्यास को लेकर भी अपने मन की बात कही है और उनका मानना है कि अश्विन एक दिन जरूर अपने फैसले पर बात करेंगे।

आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले गये तीसरे टेस्ट मैच के बाद संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। तिवारी ने स्पिनर के साथ टीम प्रबंधन के व्यवहार की आलोचना की। तिवारी ने मैनेजमेंट पर अश्विन का अपमान करने का आरोप लगाया है। तिवारी के मुताबिक अश्विन बेहतर व्यवहार के हकदार थे।

तिवारी ने पीटीआई को बताया, ''मैंने देखा कि अश्विन का अपमान किया गया। वॉशिंगटन सुंदर और तनुष कौटियान क्वालिटी स्पिनर हैं और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छा किया है। लेकिन आपके पास अश्विन जैसी क्षमता वाला खिलाड़ी हो, आपको घरेलू सीरीज में वॉशिंगटन को लाने की क्या जरूरत है, जहां अश्विन भी मौजूद हैं? जडेजा हैं और कुलदीप हैं और उसे अश्विन से ज्यादा ओवर डालने देना। क्या ये अश्विन का अपमान नहीं है?

ये भी पढ़ें:डेविड वॉर्नर के साथ ये क्या हो गया, बल्ला टूटने के बाद सिर में लगा; बाल-बाल बचे

उन्होंने आगे कहा, ''इतने सारे मैच विनिंग प्रदर्शन के बाद भी वह ऐसे खेलते रहेंगे? वह आकर नहीं कहेगा क्योंकि वह अच्छा व्यक्ति है। लेकिन एक दिन वह जरूर सामने आएंगे और अपना अनुभव शेयर करेंगे और यह सही प्रक्रिया नहीं है। वे भी खिलाड़ी हैं और उन्हें भी पीठ थपथपाने और सम्मान की जरूरत है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें