Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Latest IPL 2025 Points Table SRH raised at 8th RR slips at 9 and Playoffs race almost close for CSK GT on top

IPL 2025: CSK और इस टीम के लिए प्लेऑफ्स की रेस लगभग खत्म, टॉप 6 टीमों में है जबरदस्त मुकाबला

IPL 2025 Points Table को देखें तो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लगभग प्लेऑफ्स की रेस खत्म हो गई है, क्योंकि इस सीजन 14 अंकों वाली टीम के प्लेऑफ्स में पहुंचने के चांस बहुत कम हैं। सीएसके और आरआर 14 अंक ही हासिल कर सकती हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 April 2025 05:45 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025: CSK और इस टीम के लिए प्लेऑफ्स की रेस लगभग खत्म, टॉप 6 टीमों में है जबरदस्त मुकाबला

IPL 2025 Points Table में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का बुरा हाल है। मौजूदा सीजन की पॉइंट्स टेबल को देखें तो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लगभग प्लेऑफ्स की रेस खत्म हो गई है। चेन्नई की टीम इस सीजन ज्यादा से ज्यादा 14 अंक हासिल कर सकती है। हालांकि, 14 अंकों से भी क्वॉलिफिकेशन तय नहीं होगी। टीम को अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा, लेकिन इस सीजन 14 अंकों वाली टीम के प्लेऑफ्स में पहुंचने के चांस बहुत कम हैं, क्योंकि कई टीमें 10 या इससे ज्यादा अंक हासिल कर चुकी हैं, जबकि सीएसके और राजस्थान रॉयल्स अभी 4-4 अंक ही हासिल कर पाई हैं।

आईपीएल के 18वें सीजन की पॉइंट्स टेबल में इस समय तीन टीमों के खाते में 12-12 अंक हैं, जिनमें गुजरात टाइटन्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का नाम शामिल है। गुजरात शीर्ष पर है, क्योंकि नेट रन रेट जीटी का डीसी और आरसीबी से बेहतर है। वहीं, लिस्ट में चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर विराजमान मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खाते में 10-10 अंक हैं। इन तीन टीमों में मुंबई का नेट रन रेट बेहतर है। इसलिए एमआई इस समय चौथे पायदान पर है।

ये भी पढ़ें:शिवम दुबे से लेकर सैम करन तक, SRH के खिलाफ CSK की हार के यह हैं पांच जिम्मेदार

यही वो 6 टीमें हैं, जिनके प्लेऑफ्स में पहुंचने के चांस ज्यादा हैं। वहीं, सातवें नंबर पर इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स है, जिसने 8 में से 3 ही मैच जीते हैं। खाते में 6 अंक हैं और 6 मुकाबले अभी बाकी हैं। टीम 18 अंकों तक पहुंच सकती है, लेकिन हर मैच जीतना मुश्किल है। आठवें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद पहुंच गई है, जिसने 9 में से तीन मैच जीते हैं और टीम के अभी 5 मुकाबले बाकी हैं। एसआरएच 16 अंकों तक पहुंच सकती है। वहीं, नौवें नंबर पर विराजमान राजस्थान रॉयल्स 9 में से सात मैच हार चुकी है। यही हाल चेन्नई सुपर किंग्स का है। यही दो टीमें हैं, जो ज्यादा से ज्यादा 14 अंकों तक पहुंच सकती हैं। इनमें से एक टीम का बाहर होना तय है, क्योंकि दोनों के बीच एक मुकाबला भी होना है।

IPL 2025 Points Table

नंबरटीममैच खेलेमैच जीतेमैच हारेअंकनेट रन रेट
1.गुजरात टाइटंस86212+1.104
2.दिल्ली कैपिटल्स86212+0.657
3.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु96312+0.482
4.मुंबई इंडियंस95410+0.673
5.पंजाब किंग्स85310+0.177
6.लखनऊ सुपर जायंट्स95410-0.054
7.कोलकाता नाइट राइडर्स8356+0.212
8.सनराइजर्स हैदराबाद9366-1.103
9.राजस्थान रॉयल्स9274-0.625
10.चेन्नई सुपर किंग्स9274-1.302
अगला लेखऐप पर पढ़ें