Hindi Newsफोटोशिवम दुबे से लेकर सैम करन तक, SRH के खिलाफ CSK की हार के यह हैं पांच जिम्मेदार

शिवम दुबे से लेकर सैम करन तक, SRH के खिलाफ CSK की हार के यह हैं पांच जिम्मेदार

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में एक और मैच हार गई है। एसआरएच के खिलाफ इस मैच में सीएसके की तरफ से किसी ने भी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई। आइए एक नजर डालते हैं, चेन्नई सुपर किंग्स की हार के जिम्मेदार पांच क्रिकेटरों पर...

DeepakSat, 26 April 2025 12:06 AM
1/5

सैम करन

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में ऑलराउंडर सैम करन को मौका दिया था। लेकिन सैम करन ने यह मौका भी गंवा दिया। पहले वह बल्लेबाजी में नाकाम रहे। करन तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और 10 गेंद पर नौ रन बनाकर आउट हो गए। गेंदबाजी में भी सैम करन ने निराश किया। उन्होंने दो ओवर गेंदबाजी की और बिना किसी विकेट के 25 रन लुटा बैठे।

2/5

शिवम दुबे

शिवम दुबे इस सीजन में अभी तक चेन्नई के लिए कुछ खास नहीं कर सके हैं। इस मैच में भी शिवम दुबे से काफी ज्यादा उम्मीदें थीं। लेकिन शिवम दुबे एक बार फिर से नाकाम रहे। जब चेन्नई को उनसे बड़े रनों की जरूरत थी, दुबे नौ गेंद पर 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

3/5

शेख राशिद

वैसे तो शेख राशिद युवा हैं, लेकिन वह भी आज चेन्नई की हार के लिए जिम्मेदार हैं। राशिद ओपन करने आए और उनसे उम्मीद थी कि बड़ी पारी खेलेंगे। लेकिन वह पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए। इतना ही नहीं, फील्डिंग में राशिद ने एक अहम कैच का मौका गंवाया। कामिंदू मेंडिस का कैच अगर वह ब्रेविस के लिए छोड़ देते तो शायद चेन्नई मैच में वापस आ जाती।

4/5

मथीशा पथिराना

मथीशा पथिराना गेंदबाजी में चेन्नई के लिए कमाल नहीं कर पा रहे हैं। वह बीच के ओवरों में उस तरह से विकेट नहीं चटका पा रहे, जैसी उनसे उम्मीद है। उन्होंने तीन ओवरों में 26 रन लुटाए। इतना ही नहीं, पथिराना ने थोक के भाव में वाइड के रन लुटाए।

5/5

नूर अहमद

कहा जाता है कि क्रिकेट में अगर स्पिनर नो बॉल फेंके तो यह गुनाह है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में नूर अहमद ने यह गुनाह दो-दो बार किया। एक ऐसे मैच में जब सीएसके को रनों पर लगाम लगाने की जरूरत थी, नूर ने 4 ओवर में 42 रन बना लुटा डाले। हालांकि उन्होंने दो विकेट लिए जरूर, लेकिन रनों पर अंकुश न लगा पाने के चलते टीम को जीत नहीं दिला पाए।