vice captain Faf du Plessis and batter Tristan Stubbs rejoin DC squad for remainder of IPL 2025 confirms Delhi Capitals दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े फाफ डुप्लेसी-ट्रिस्टन स्टब्स, स्टार्क-फेरेरा को लेकर दिया ये बयान, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़vice captain Faf du Plessis and batter Tristan Stubbs rejoin DC squad for remainder of IPL 2025 confirms Delhi Capitals

दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े फाफ डुप्लेसी-ट्रिस्टन स्टब्स, स्टार्क-फेरेरा को लेकर दिया ये बयान

फाफ डुप्लेसी और ट्रिस्टन स्टब्स आईपीएल 2025 के लिए एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़ गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को इसकी पुष्टि की।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 03:55 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े फाफ डुप्लेसी-ट्रिस्टन स्टब्स, स्टार्क-फेरेरा को लेकर दिया ये बयान

आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। आईपीएल के जारी सीजन के स्थगित होने के बाद ये पहला मैच खेला जाएगा। इस बीच विदेशी खिलाड़ी भी फ्रेंचाइजी से जुड़ रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को बताया है कि उप कप्तान फाफ डुप्लेसी और ट्रिस्टन स्टब्स टीम से जुड़ गए हैं। आईपीएल स्थगित होने के बाद ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी अपने घर लौट गए थे।

फ्रेंचाइजी ने यह भी पुष्टि की है कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर डोनोवन फेरेरा फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं। तेज गेंदबाज स्टार्क दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 11 मैचों में 14 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका औसत 26.14 का रहा।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को यूएई के खिलाफ शनिवार को शारजाह में पहला टी20 मैच खेलने के बाद 18 से 24 मई तक आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिये खेलने की अनुमति दे दी है। रहमान को आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जैक फ्रेसर मैकगुर्क की जगह टीम में शामिल किया गया है। दिल्ली का सामना रविवार को गुजरात टाइटंस से होगा।

ये भी पढ़ें:एक उधर मारना...स्टैंड का उद्घाटन होते ही शास्त्री ने रोहित से ऐसी डिमांड

तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने 2016 में आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने 2022 और 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया था। 2022 में उन्होंने 8 मैचों में 8 विकेट लिए और अगले सीजन में उन्होंने दिल्ली के लिए दो मैच खेले।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |