Water Supply Reaches 100 Homes in Khaslodiha Lataki Village Amidst Severe Heat खसलोडीह-लताकी गांव के लगभग घरों में नल से पहुंचा जल, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsWater Supply Reaches 100 Homes in Khaslodiha Lataki Village Amidst Severe Heat

खसलोडीह-लताकी गांव के लगभग घरों में नल से पहुंचा जल

गर्मी के कारण पानी की समस्या से जूझ रहे क्षेत्र में देवरी प्रखंड के खसलोडीह लताकी गांव में अब शत प्रतिशत घरों में नल से जल पहुंचने लगा है। जल जीवन मिशन के तहत बोरिंग कर जलमीनार बनाए गए हैं, जिससे गांव...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 17 May 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
खसलोडीह-लताकी गांव के लगभग घरों में नल से पहुंचा जल

देवरी, प्रतिनिधि। भीषण गर्मी से एक तरफ क्षेत्र के लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है वहीं देवरी प्रखंड के सलैयडीह उर्फ खोरोडीह पंचायत अन्तर्गत दलित बाहुल्य खसलोडीह लताकी गांव के करीब शत प्रतिशत घरों में नल से जल पहुंच रहा है। जिससे बहुउद्देशीय योजना का लाभ इस गांव को मिलने लगा है। इस संबंध में खसलोडीह लताकी गांव के कारु तुरी, सोनू चौधरी, अनिल शर्मा, किरण देवी, ललिता देवी, सावित्री देवी, सामो देवी, भगिया देवी आदि लोगों ने गुरुवार को बताया कि पूर्व के दिनों में यहां केवल तीन कुआं व दो चापानल के द्वारा पानी की उपलब्धता होती थी।

जिससे गर्मी का मौसम आते ही गांव में पेयजल की विकराल समस्या उत्पन्न हो जाती थी। सरकार द्वारा संचालित जल जीवन मिशन के तहत गांव में सात स्थान पर बोरिंग करवाकर जलमीनार बनवाया गया। जहां आठ हजार लीटर पानी क्षमता की दो टंकी, पांच हजार लीटर क्षमता की चार, दो हजार लीटर क्षमता की एक टंकी के साथ जलमीनार लगाए गए हैं। जलमीनार के साथ बिछाए गए पाइप लाइन के माध्यम से घर घर पानी पहुंचने से पेयजल समस्या अब दूर हो गयी है। बताया कि इस योजना के माध्यम से गांव के करीब दो सौ परिवार के घरों में नल से पानी मिल रहा है। गांव की गुड़िया देवी, चिंकी देवी, रीना देवी, उमेश राव, कुसमा देवी, सोनू चौधरी, ललिता देवी, सोनाली देवी, मुन्नी देवी व संगीता देवी आदि महिलाओं ने बताया कि घरों में नल से पानी आने के बाद वे लोग गांव के कुआं अन्य जलस्रोत के पानी से फसलों की सिंचाई करने का काम करते हैं। इस संबंध में कार्य एजेंसी एमईपीइएल के इंजीनियर शिवनारायण कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से गांव के शत प्रतिशत घरों तक नल के माध्यम से पानी पहुंचाने में सफलता मिली है। बताया कि उक्त कार्य के दौरान तीन स्थान पर बोरिंग धंस गई थी। जहां दोबारा बोरिंग करवाकर नल जल योजना कार्य को संपन्न करवाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।