Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Josh Hazlewood Those two magical overs which wrote the story of RCB victory vs RR IPL 2025

जोश हेजलवुड के इन 2 ओवर ने लिखी जीत की दास्तान; ऐसे पलटी हारी हुई बाजी

206 रनों के टारगेट को डिफेंड करते हुए जोश हेजलवुड ने अपने 17वें ओवर से 6 तो 19वें ओवर में 1 रन खर्च किया। इन्हीं दो ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत की दास्तान लिखी। RCB ने RR को 11 रनों से हाराया।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 April 2025 08:23 AM
share Share
Follow Us on
जोश हेजलवुड के इन 2 ओवर ने लिखी जीत की दास्तान; ऐसे पलटी हारी हुई बाजी

206 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 16 ओवर में 160 रन बोर्ड पर लगाए दिए थे। आखिरी 4 ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 46 रनों की जरूरत थी और उनके हाथों में 6 विकेट बाकी थे। क्रीज पर ध्रुव जुरेल 31 तो विस्फोटक बल्लेबाज शिमरन हेटमायर 11 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे। उस समय ऐसा लग रहा था कि आरसीबी के हाथों से यह मैच फिसल जाएगा और इस सीजन टीम को लगातार चौथी बार अपने घर पर हार का सामना करना पड़ेगा। लेकिन फिर एंट्री होती है जोश हेजलुड की।

ये भी पढ़ें:IPL 2025 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी राजस्थान? प्लेऑफ के दरवाजे लगभग बंद

जोश हेजलवुड ने 17वें ओवर में खर्च किए 6 रन

17वें ओवर में जोश हेजलवुड ने ना सिर्फ राजस्थान रॉयल्स के रनों पर लगाम लगाई बल्कि शिमरन हेटमायर के रूप में बड़ा विकेट भी हासिल किया। इस ओवर में हेजलवुड ने सिर्फ 6 रन खर्च किए, वो भी उनकी आखिरी गेंद पर शुभम दुबे ने चौका लगाया था।

अब इक्वेशन यह थी कि राजस्थान को 18 गेंदों पर 40 रन चाहिए थे और उनके हाथ में 5 विकेट थे।

भुवनेश्वर कुमार ने डुबा दी थी लुटिया

जोश हेजलवुड के शानदार ओवर के बाद आरसीबी को 18वां ओवर भी किफायती चाहिए थे। इस वजह से रजत पाटीदार ने गेंद अनुभवी भुवनेश्वर कुमार के हाथों में सौंपी। हालांकि इस ओवर में ध्रुव जुरेल ने भुवी की बखिया उधेड़ दी और 22 रन ठोके।

यहां मैच RCB के हाथों से फिसलने लगा था क्यों कि अब राजस्थान को 12 गेंदों में सिर्फ 18 रनों की ही जरूरत थी।

ये भी पढ़ें:IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में RCB ने एक दिन में MI को पछाड़ा, टॉप-3 में बनाई जगह

हेजलवुड का जादुई ओवर, खर्च किया मात्र 1 रन

कप्तान वापस जोश हेजलुड की ओर गए और आरसीबी को यहां एक चमतकार की उम्मीद थी। यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कप्तान और फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरा और 19वें ओवर में मात्र 1 ही रन खर्च किया। इस दौरान उन्होंने खतरनाक साबित हो रहे ध्रुव जुरेल (47) के साथ जोफ्रा आर्चर का विकेट हासिल किया।

यश दयाल रही सही कसर पूरी की

जोश हेजलवुड के इन दो ओवरों ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की जीत की दास्तान लिखी दी। आखिरी ओवर में यश दयाल ने 5 ही रन खर्च किए और आरसीबी को 11 रनों से जीत दिलाई।

जोश हेजलुड ने अपने स्पेल के आखिरी 2 ओवरों में मात्र 7 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए, उन्हें इस लाजवाब परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें