Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Irfan Pathan react on media report of gautam Gambhir shouts on India players after MCG loss

ड्रेसिंग रूम में जो कुछ होता है...कोच गौतम गंभीर की बातें लीक होने पर इरफान ने किया रिएक्ट

  • इरफान पठान ने ड्रेसिंग रूम से गौतम गंभीर की बातें लीक होने वाली मीडिया रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका मानना है कि ड्रेसिंग रूम में होने वाली बातचीत अंदर ही रहनी चाहिए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
ड्रेसिंग रूम में जो कुछ होता है...कोच गौतम गंभीर की बातें लीक होने पर इरफान ने किया रिएक्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार से खेला जाएगा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले मुकाबले से पहले सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है। चौथे मैच के खत्म होने के बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर खिलाड़ियों के प्रदर्शन से नाखुश दिखे और भारतीय ड्रेसिंग रूम में नाराजगी जाहिर की। कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि गंभीर ने खिलाड़ियों को वॉर्निंग दी है। इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने कोच गौतम गंभीर के ड्रेसिंग रूम में हुई बातचीत की मीडिया रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी है।

इरफान पठान ने एक्स पर कहा, ''ड्रेसिंग रूम में जो कुछ होता है, उसे ड्रेसिंग रूम में ही रहना चाहिए!" मेलबर्न टेस्ट के खत्म होने के बाद मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश नहीं थे और उन्होंने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को इसके बारे में बताया है।

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारतीय टीम काफी संघर्ष कर रही है। बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। सबसे सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली लगातार पारियों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और इससे अन्य खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी असर पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें:ICC रैंकिंग में कोहली-रोहित का जलवा हुआ खत्म, खराब फॉर्म से हुआ भारी नुकसान

मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम का सफर मुश्किल रहा है क्योंकि उसे आक्रामक और बेहद मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने सही संयोजन हासिल करने में संघर्ष करना पड़ा है। मेहमान टीम शुक्रवार से पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच खेलेगी जिसे जीतना उसके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। मैदान पर आने वाले उतार-चढ़ाव के कारण मैदान के बाहर भी कुछ समस्याएं पैदा हो रही हैं और ड्रेसिंग रूम में अशांति की चर्चाएं बढ़ रही हैं। पता चला है कि गंभीर टीम के अधिकांश खिलाड़ियों के साथ एकमत नहीं हैं और संवाद उतना अच्छा नहीं है जितना रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ के समय हुआ करता था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें