निकोलस पूरन ने जड़ी IPL 2025 की सबसे तेज फिफ्टी, टॉप-5 में एक भारतीय भी; यहां देखें पूरी लिस्ट
- आईपीएल 2025 के सबसे तेज अर्धशतकों की लिस्ट पर नजर डालें तो टॉप-5 में दो बार निकोलस पूरन का नाम शामिल है, वहीं लिस्ट में एकमात्र भारतीय चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 191 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने विपक्षी टीम के गेंदबाजों के परखच्चे उड़ा दिए। पूरन ने 26 गेंदों में 6 चौके और इतने ही गगनचुंबी छक्कों की मदद से 70 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 269.23 का रहा। उनकी इस शानदार पारी की वजह से एलएसजी के लिए यह रन चेज आसान बनी। पूरन ने इस दौरान आईपीएल 2025 का सबसे तेज अर्धशतक भी 18 गेंदों पर पूरा किया, उन्हें पवेलियन का रास्ता एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस ने LBW आउट कर दिखाया।
आईपीएल 2025 के सबसे तेज अर्धशतकों की लिस्ट पर नजर डालें तो टॉप-5 में दो बार निकोलस पूरन का नाम शामिल है, वहीं लिस्ट में एकमात्र भारतीय चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हैं।
पूरन से पहले इस लिस्ट में ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श टॉप पर थे, जिन्होंने 21-21 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की थी।
आईपीएल 2025 में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी-
निकोलस पूरन- 18
मिचेल मार्श- 21
ट्रेविस हेड-21
ऋतुराज गायकवाड़- 22
निकोलस पूरन- 24
बात मुकाबले की करें तो, 191 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए निकोलस पूरन के अलावा सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने भी 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। अभिषेक शर्मा 6 के निजी स्कोर पर आउट हो गए, वहीं पिछले मैच के शतकवीर ईशान किशन खाता भी नहीं खोल पाए और अगली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर का शिकार बने। ट्रेविस हेड ने 47 रनों की सर्वाधिक पारी खेली, वहीं युवा अनिकेत वर्मा ने 13 गेंदों पर 36 रन बनाकर टीम को 190 के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।