5-Year-Old Girl Injured in Pickup Accident After Falling from Tempo in Gauriganj अमेठी-टैंपों से गिरकर पिकअप की चपेट में आने से मासूम घायल, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj News5-Year-Old Girl Injured in Pickup Accident After Falling from Tempo in Gauriganj

अमेठी-टैंपों से गिरकर पिकअप की चपेट में आने से मासूम घायल

Gauriganj News - गौरीगंज में एक पांच साल की बच्ची टैंपो से गिरने के बाद पीछे से आ रही पिकअप की चपेट में आ गई। पिकअप ने बच्ची के पैर को कुचल दिया। घायल बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे एम्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSat, 17 May 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी-टैंपों से गिरकर पिकअप की चपेट में आने से मासूम घायल

गौरीगंज। टैंपो से गिरने के बाद पीछे से आ रही पिकअप की चपेट में आने से पांच साल की मासूम बच्ची घायल हो गई। पिकअप का पहिया बच्ची के पैर पर चढ़कर पार हो गया। घयल बच्ची को जिला अस्पताल ले जाने पर प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने एम्स रायबरेली रेफर कर दिया। वहीं पिकअप को चालक सहित हिरासत में लेकर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के महिमापुर मजरे सराय भागमानी गांव निवासी शिवानी पत्नी राजेश अपनी पांच साल की बेटी प्रियांशी को लेकर अपने मायके कोतवाली क्षेत्र के ही बाबूपुर गांव गई थी। जहां से वह शनिवार की दोपहर टैंपो से बेटी को लेकर घर लौट रही थी।

रास्ते में गौरीगंज-अमेठी रोड पर महिला थाना के करीब टैंपों में ब्रेक लगने पर प्रियांशी उछलकर सड़क पर गिर गई। तभी पीछे से आ रही पिकअप गाड़ी बच्ची के पैर को कुचलती हुई आगे बढ़ गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पिकअप सहित चालक को पकड़कर पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे एम्स रायबरेली रेफर कर दिया। एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। पिकअप व उसका चालक पुलिस कस्टडी में है। तहरीर मिलने पर केस दर्जकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।