कई के डेब्यू की उम्र में टेस्ट-वनडे से संन्यास ले चुका है ये खिलाड़ी! IPL में बल्ले से काट रहा गदर
30-32 साल की उम्र में तमाम क्रिकेटर तो इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू की बाट जोहते रहते हैं लेकिन 32 साल के क्विंटन डिकॉक इस उम्र से पहले ही टेस्ट, ओडीआई से संन्यास ले चुके हैं। 32 साल के डिकॉक ने बुधवार को कोलकाता की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अकेले ही राजस्थान रॉयल्स के पसीने छुड़ा दिए।

कुछ खिलाड़ी अलग ही मिट्टी के बने होते हैं। ये भी वैसा ही खिलाड़ी है। आईपीएल में उसका बल्ला आग उगल रहा है। विकेट के पीछे वह बिजली जैसी फुर्ती दिखा रहा है। उम्र 32 साल है लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि ये खिलाड़ी वनडे और टेस्ट से संन्यास ले चुका है!वो भी अभी नहीं बल्कि 2-4 साल पहले। ये भी कम दिलचस्प नहीं है कि उनकी ही आईपीएल टीम में साथ खेल रहे एक स्टार गेंदबाज ने तो 33 की उम्र में ओडीआई में डेब्यू किया था! जी हां, हम बात कर रहे हैं क्विंटन डिकॉक की। वह कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं। बुधवार को उन्होंने अपनी बेखौफ बल्लेबाजी से अकेले ही राजस्थान रॉयल्स के छक्के छुड़ा दिए। डिकॉक ने 97 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।
डिकॉक की उम्र ही क्या है! 32 वर्ष में तो कई खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू की आस लगाए रहते हैं। दिलचस्प बात ये है कि केकेआर में डिकॉक के ही टीममेट और स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने ओडीआई में 33 साल की उम्र में डेब्यू किया था। चक्रवर्ती ने इसी पिछले महीने ही 9 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ कटक में खेले गए ओडीआई मैच में डेब्यू किया था। तब उनकी उम्र 33 साल 164 दिन थी। वह फारूख इंजीनियर के बाद सबसे ज्यादा उम्र में ओडीआई डेब्यू करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं।
टीम इंडिया के एक और मौजूदा स्टार सूर्यकुमार यादव ने भी तकरीबन 31 साल की उम्र में ओडीआई में डेब्यू किया था। डेब्यू के वक्त उनकी उम्र 30 वर्ष, 307 दिन थी। अजीत वाडेकर, दिलीप दोषी, सैयद आबिद अली, चेतन चौहान जैसे दिग्गजों ने भी 32-33 साल की उम्र में ओडीआई डेब्यू किया था।
साउथ अफ्रीका के इस विध्वंसक विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2023 में ही ओडीआई से संन्यास ले लिया था। उससे पहले दिसंबर 2021 में वह टेस्ट से भी संन्यास ले चुके थे। 16 नवंबर 2023 को उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी वनडे इंटरनेशल खेला था। टेस्ट की बात करें तो डिकॉक ने 26 दिसंबर 2021 को अपना आखिरी मैच भारत के खिलाफ खेला था।
डिकॉक के करियर पर अगर नजर डालें तो उन्होंने 54 टेस्ट की 91 पारियों में 38.82 की औसत से 3300 रन बनाए हैं। इनमें 6 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं वनडे इंटरनेशनल में डिकॉक के नाम 155 मैच की 155 पारियों में 6770 रन हैं। इसमें उनके 21 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर 178 है। आईपीएल में उनके नाम 109 मैचों में 3258 रन दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।