डीएवी 4 के रैंक होल्डर्स को डीआईजी बोकारो ने किया सम्मानित
दसवीं बोर्ड की थर्ड स्टेट टॉपर व जिला सेकंड टॉपर सुमेधा महेश्वरी सम्मानितडीएवी 4 के रैंक होल्डर्स को डीआईजी बोकारो ने किया सम्मानित डीएवी 4 के रैंक हो

डीएवी सेक्टर 4 में शनिवार को मेधावी छात्रों का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा ने कक्षा 10वीं और 12वीं के सीबीएसई बोर्ड में 90% से ऊपर अंक लाकर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। साथ ही इतिहास रचने वाले 80 से ज़्यादा बच्चों को प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रशस्तिपत्र व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। दसवीं बोर्ड की थर्ड स्टेट टॉपर व जिला सेकंड टॉपर सुमेधा महेश्वरी को 98.8%अंक लाने पर सम्मानित किया गया। 12वीं बोर्ड की बोकारो जिला टॉपर अमर ज्योति व शिखा को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
डीआईजी बोकारो सुरेंद्र कुमार झा ने कहा यदि विद्यार्थियों में सफलता का जुनून और अटूट लगन की भावना हो तो वे अपने सपनों को पूरा करने के लिए बड़े से बड़ा त्याग करने को तैयार होते हैं और यही जज्बा उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाता है। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन बीएस जायसवाल समेत ब्रह्मदेव ,चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा,डीएवी 6 की प्राचार्य अनुराधा सिंह भी शामिल रहे। विशिष्ट अतिथि करियर काउंसलर विकास कुमार ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए नई ऊंचाइयों को छूने की बात कही साथ ही सफलता के लिए आवश्यक मूल मंत्र भी उन्हें दिए। प्राचार्य एस के मिश्रा ने कहा विद्यार्थियों की शानदार सफलता उनके स्वयं के अक्षुण्ण आत्म बल व उनके माता-पिता और शिक्षकों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।