सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राएं योग ऑलंपियाड में लेंगे हिस्सा
सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राएं योग ऑलंपियाड में लेंगे हिस्सासरकारी स्कूल के छात्र-छात्राएं योग ऑलंपियाड में लेंगे हिस्सासरकारी स्कूल के छात्र-छात्राएं

20 मई को राज्य स्तर पर राष्ट्रीय योग पर राष्ट्रीय योग ओलंपियाड का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक डॉ अतुल कुमार चौबे ने बताया योग में झारखंड को लेकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए जिले के सरकारी स्कूलों के बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि बच्चों की सूची नाम ,कक्षा जन्म तिथि व मोबाइल नंबर के साथ संलग्न प्रपत्र में भरकर 19 मई तक शिक्षा विभाग कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया राज्य स्तरीय राष्ट्रीय योग ओलंपियाड का आयोजन 20 मई को झारखंड शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद रातु रांची परिषद में किया जाएगा।
जबकि राज्य स्तरीय यह कार्यक्रम गैर आवासीय होगा। जिसमें चयनित जिला की टीम सुबह 8 बजे तक रांची में रिपोर्ट करेंगे। जिला के टीमों के साथ दो एस्कॉर्ट शिक्षक में एक महिला शिक्षिका साथ में शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि जिले के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए 11वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय योग ओलंपियाड का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सामूहिक सूर्य नमस्कार, योग प्रोटोकॉल अभ्यास, योग आधारित क्विज, निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही सभी विद्यालयों में योग क्लब का गठन भी किया जाएगा। इस तरह का आयोजन का मुख्य उद्देश्य सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को योग के प्रति जागरूक करना और योग को लोकप्रिय बनाना है। योग को अपने दिनचर्या में शामिल करने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करना है। जिससे राज्य सरकार की स्वस्थ झारखंड समृद्ध झारखंड का सपना पूरा हो सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।