World Hypertension Day Awareness Campaign in Bhagalpur by API Doctors बीपी को लेकर क्लीनिक व अस्पतालों में किया गया जागरूक, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsWorld Hypertension Day Awareness Campaign in Bhagalpur by API Doctors

बीपी को लेकर क्लीनिक व अस्पतालों में किया गया जागरूक

भागलपुर में विश्व हाइपरटेंशन दिवस के अवसर पर एपीआई के डॉक्टरों ने हाई ब्लड प्रेशर के प्रति जागरूकता बढ़ाई। डॉ. अंजुम परवेज और डॉ. मनीष कुमार ने मरीजों को हाई बीपी के कारण, लक्षण और इससे बचाव की...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 18 May 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
बीपी को लेकर क्लीनिक व अस्पतालों में किया गया जागरूक

भागलपुर, वरीय संवाददाता विश्व हाइपरटेंशन दिवस के मौके पर शनिवार को एपीआई के डॉक्टरों ने हाई ब्लड प्रेशर को लेकर लोगों को जागरूक किया। एपीआई भागलपुर के चैप्टर डॉ. अंजुम परवेज व एपीआई के सचिव डॉ. मनीष कुमार ने अपने-अपने क्लीनिक पर मरीजों को हाई ब्लड प्रेशर के कारण, लक्षण व इससे बचाव को लेकर जानकारी मरीजों एवं उनके परिजनों को दी तो वहीं हाई बीपी से होने वाले अन्य प्रकार की बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया। उक्त पदाधिकारीद्वय ने बताया कि ने बताया कि एपीआई के सभी सदस्य चिकित्सकों ने अपने-अपने क्लीनिक व अस्पतालों में हाईपरटेंशन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सीओपीडी प्रबंधन पर पटना के डॉ. सुधीर कुमार का व्याख्यान आज भागलपुर, वरीय संवाददाता रविवार को कचहरी चौक स्थित एक होटल में सीओपीडी पर व्याख्यान होगा। एपीआई भागलपुर चैप्टर द्वारा आयोजित सीएमई में पटना के डीएम पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. सुधीर कुमार सीओपीडी प्रबंधन पर व्याख्यान देंगे। उक्त जानकारी एपीआई भागलपुर के सचिव डॉ. मनीष कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि सीएमई रविवार की शाम साढ़े सात बजे से होगा। इस सीएमई की अध्यक्षता मायागंज अस्पताल के टीबी एंड चेस्ट विभाग के अध्यक्ष डॉ. बीरेंद्र कुमार शर्मा, पूर्व अध्यक्ष डॉ. डीपी सिंह, मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर एंड पूर्व एचओडी डॉ. बिनय कुमार व जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्राचार्य डॉ. हेमशंकर शर्मा करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।